Home छत्तीसगढ़ रायपुर ईडी कार्यालय के सामने कांग्रेस का प्रदर्शन, पूर्व सीएम ने जांच...

रायपुर ईडी कार्यालय के सामने कांग्रेस का प्रदर्शन, पूर्व सीएम ने जांच एजेंसियों को दी सख्त चेतावनी

34
0
रायपुर ईडी कार्यालय के सामने गुरुवार को कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झूमाझटकी भी हुई. पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने जांच एजेंसियों को सख्त चेतावनी दी है कि ”कांग्रेस की सरकार बनने पर सभी छापे के केस की जांच की जाएगी.”

रायपुर – छत्तीसगढ़ में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर कांग्रेस ने रायपुर ईडी दफ्तर कार्यालय का घेराव किया. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने ईडी दफ्तर के पास धरना प्रदर्शन किया. पूर्व सीएम भूपेश बघेल, दीपक बैज, सत्यनारायण शर्मा तमाम दिग्गजों ने हिंडनबर्ग मामले की JPC जांच और SEBI चीफ के इस्तीफे की मांग की है.

कार्यकर्ताओं ने भूपेश बघेल को कंधे पर उठाया

कांग्रेस कार्यकर्ता सबसे पहले राजधानी के पुजारी पार्क के पास पहुंचे और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. फिर रैली निकाल ईडी दफ्तर की ओर कूच किया. कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए ईडी दफ्तर के पहले पुलिस प्रशासन ने बैरिकेट्स लगा रखे थे. भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात था. इस बीच पुलिस और कार्यकर्ताओ के बीच झूमाझटकी भी हुई. इस दौरान भूपेश बघेल, विकास उपाध्याय, दीपक बैज को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कंधे पर उठा लिया और आगे जाने की कोशिश करने लगे. हालांकि ये लोग बैरिकेट्स तोड़ने में नाकाम रहे.

जांच एजेंसियों पर पूर्व सीएम का बड़ा आरोप

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा, “हम राष्ट्रीय स्तर पर ईडी कार्यालय का घेराव कर रहे हैं, क्योंकि ईडी भारतीय जनता पार्टी के हितों को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई करते रही है. अब एनडीए की सरकार है. मोदी की सरकार नहीं है. मोदी चार माह में चार बार यू टर्न ले चुके हैं. अब अधिकारियों को समझ जाना चाहिए कि अब आपको मोदी जी बचाएंगे नहीं. “

“कांग्रेस सरकार आई तो एजेंसियों द्वारा मारे गए छापों की जांच करवाएंगे. ईडी, आईटी, डीआरआई, सीबीआई के अधिकारी सुन लें, जिस दिन हमारी सरकार आएगी, सुप्रीम कोर्ट के जज के नेतृत्व में समिति बनाकर सब छापों के मामलों की जांच की जाएगी‌. अधिकारी अपना रवैया सुधार लें.”-भूपेश बघेल, पूर्व सीएम, छत्तीसगढ़

भूपेश बघेल का गंभीर आरोप

 भूपेश बघेल ने यह भी कहा कि, “भारतीय जनता पार्टी में जो नेता शामिल होते हैं, वो पाक साफ हो जाते हैं. दो दो मुख्यमंत्रियों को आपने जेल भेजा है. ये जो आप गलत जांच कर रहे हो, जो भी कार्रवाई इन लोगों ने की है, हम हमारी सरकार आने पर उसकी जांच करेंगे. अब तक 600 छापे डाले हैं. पहले आईटी, ईडी, फिर ईओडब्ल्यू अब सीबीआई जांच करेगी. ये जांच एजेंसियों का दुरुपयोग है. जबरदस्ती लोगों को फंसाने का काम कर रहे हैं.”

“सोनिया और राहुल को ईडी का नोटिस दिया गया. 50-50 घंटे तक पूछताछ की गई. ये बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. जब भी हमारी सरकार आएगी, इन सारी चीजों की जांच हम कराएंगे.” -भूपेश बघेल, पूर्व सीएम, छत्तीसगढ़

RAIPUR ED OFFICE CONGRESS PROTEST

बघेल का जांच एजेंसियों पर आरोप

आगे भूपेश बघेल ने कहा, “पूरे देश में ईडी के खिलाफ आक्रोश है. भाजपा के हितों में ध्यान में रखते हुए ईडी कार्रवाई कर रही है, यह दुर्भाग्य जनक है और इसके खिलाफ पूरी कांग्रेस सभी जगह पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. आज अजीत पवार, प्रफुल्ल पटेल, सहित कई अन्य लोग आज क्यों बाहर है, इनको बताना चाहिए. इसके पहले भाजपा ने इन पर आरोप लगाए थे. जैसे ही ये भाजपा में शामिल हुए, पाक साफ हो गए.इससे साबित होता है कि जितने भी संवैधानिक संस्थाएं हैं, वह उनके इशारे पर काम कर रहे हैं, निष्पक्ष कार्रवाई नहीं कर रही है.”

“हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर हमने सेबी के डायरेक्टर और अध्यक्ष पर कार्रवाई की मांग की है. इस मामले की सुप्रीम कोर्ट से जांच होनी चाहिए. देश में अदानी के द्वारा इतनी बड़ी आर्थिक नुकसान किया जा रहा है. इस मामले की जांच होनी चाहिए. इसी के विरोध में आज हम आंदोलन पर उतरे हैं. देश में आज बड़े-बड़े उद्योगपति है. बावजूद इसके एक ही व्यक्ति को सरकार काम दे रहे हैं. पूरे देश का नियम कानून उसके लिए बदल रहे हैं. उसको अकेले को फायदा पहुंचा रहे हैं.” -चरण दास महंत, नेता प्रतिपक्ष, छत्तीसगढ़ विधानसभा

पीसीसी चीफ ने बताया देश का बड़ा घोटाल

वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, “पुलिस प्रशासन लगातार हमको रोक रही है. यह हमारा शांतिपूर्वक प्रदर्शन है. हम ईडी कार्यालय जाना चाहते हैं. विपक्ष के नेताओं को लगातार टारगेट किया रहा है. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट जिस तरह से आई है, देश का सबसे बड़ा घोटाला है. आखिर यह किसको बचना चाह रहे हैं? इसकी जांच होनी चाहिए. इसी मामले को लेकर ईडी कार्यालय जाना चाहते हैं. यदि संवैधानिक संस्थान निष्पक्ष जांच करती है, तो अजीत पवार कई अन्य लगो का जांच क्यों रोक दी गई है. ऐसे कई लोग हैं, जिनके खिलाफ घोटाले का आरोप था, लेकिन भाजपा के साथ होने के बाद उनका जांच रुक गया. यदि हमारी मांगों को नहीं माना गया तो आंदोलन आगे भी जारी रहेगा.”

केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने आज से मैराथन विरोध प्रदर्शन का सिलसिला शुरू कर दिया है. आज ईडी दफ्तर घेराव हुआ है. शुक्रवार को बलौदाबाजार आगजनी मामले में भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस प्रदर्शन करेगी. 24 अगस्त को सभी जिलों में भी कांग्रेस का हल्लाबोल होगा.