ठाणे – कोलकाता मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की घटना की आग अभी शांत भी नहीं हुई थी कि महाराष्ट्र के ठाणे से आई दो मासूमों के साथ दरिंगदगी की खबर ने भी मानवीय संवेदनाओं को झकझोर कर रख दिया. बदलापुर की इस घटना के बाद मंगलवार को पूरा दिन बवाल मचता रहा.
यह घटना बीते 16 अगस्त की है. जब 23 साल के आरोपी ने तीन और चार साल की दो मासूम बच्चियों के साथ स्कूल के वाशरूम में यौन शोषण किया. इस मामले पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना की जानकारी मिलते ही पूरे राज्य में भारी विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया. घटना के बाद विपक्ष ने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
मामला कब सामने आया?
इस घटना में ठाणे के बदलापुर के एक स्कूल के वाशरूम में दोनों मासूम बच्चियों के साथ बीते 16 अगस्त को यौन शोषण किया गया. इस मामले में पीड़ित बच्चियों के पैरेंट्स ने 17 अगस्त को पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई. घटना का खुलासा उस समय हुआ जब पीड़ित बच्चियों में से एक ने अपने गुप्तांगों दर्द की शिकायत की. इसके बाद दोनों बच्चियों के पैरेंट्स उन्हें लेकर डॉक्टर के पास गए. जांच के बाद डॉक्टरों ने दोनों बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न की पुष्टि की.
बदलापुर घटना का आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने मामले में पीड़ित बच्चियों की पैरेंट्स की शिकायत पर पॉस्को एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया. पुलिस ने 23 वर्षीय आरोपी अक्षय शिंदे को गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले शर्मसार करने वाली घटना सामने आने के बाद मंगलवार (19 अगस्त) को लोग विरोध में सड़कों पर उतर आए. जहां नाराज भीड़ और पुलिस ने झड़प हो गई.
बदलापुर के एक नामी स्कूल में घटी इस घटना के बाद सैकड़ों अभिभावक भड़क गए. इस स्कूल में करीब 1200 से अधिक बच्चे पढ़ रहे हैं. आरोपी इसी स्कूली सफाई का काम करता था. इस मामले में जांच में लापरवाही बरतने की सूचना मिलने पर लोग भड़क गए और मंगलवार सुबह से ही सड़कों और रेलवे ट्रैक पर जाम लगा दिया.
भारी विरोध के चलते ट्रेनें प्रभावित
प्रदर्शनकारियों ने बदलापुर रेलवे स्टेशन और ट्रैक पर कब्जा कर लिया. इससे कई ट्रेनें प्रभावित हुई. सेंट्रल रेलवे की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक, आज सुबह 10 बजे से सेंट्रल रेलवे की ट्रेनों का आवगमन प्रभावित हुआ है. इस दौरान सिर्फ छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से अंबरनाथ तक ही ट्रेन चलाई जा सकी.
इसके अलावा लंबी दूरी की ट्रेनों और मेल एक्सप्रेस ट्रेनों को डावर्ट रुट से चलाया जा रहा है. इस दौरान अंबरनाथ से कर्जत के बीच चलने वाली ट्रेनों को पूरी तरह से रोक दिया गया है. मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक, अब तक 10 से ज्याद ट्रेनों टर्मिनेट कर दिया गया. रूट डायवर्ट होने और कई ट्रेनों के टर्मिनेट होने से यात्रियों की काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.