Home छत्तीसगढ़ एसपी ने मंच से उड़ाया कबूतर, नीचे गिर गया, समारोह के दौरान...

एसपी ने मंच से उड़ाया कबूतर, नीचे गिर गया, समारोह के दौरान दिखा ‘पंचायत-तीन’ का सीन

38
0
छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में पंचायत-3 वेब सीरीज का नूमना देखने को मिला। जब मंच से कबूतर उड़ाया गया तो एसपी का उड़ाया कबूतर उड़ने की जगह नीचे गिर गया। कार्यक्रम में मौजूद

मुंगेली – ओटीटी प्लेटफॉर्म में एक वेब सीरीज ‘पंचायत-3’ रिलीज हुई थी। इस सीरीज में एक सीन है, जिसमें विधायक गांव में सफेद कबूतर उड़ाते हैं लेकिन उड़ने की जगह वह कबूतर नीचे गिर जाता है। ठीक ऐसा ही नजारा रियल में देखने को मिला है। छत्तीसगढ़ के मुंगेल जिले में पंचायत सीन रियल में दिखा। जिले में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम का आयोजन श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में पर किया गया था। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक पुन्नूलाल मोहले थे। कार्यक्रम के दौरान शांति का प्रतीक माने जाने वाले कबूतर छोड़ा गया लेकिन एसपी ने जिस कबूतर को उड़ाया वह नीचे गिर गया।

एसपी का उड़ाया कबूतर नीचे गिर गया

कार्यक्रम में विधायक पुन्नूलाल मोहले, मुंगेली कलेक्टर राहुल देव और जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गिरजा शंकर जायसवाल मौजूद थे। झंडा रोहण के बाद शांति के प्रतीक कबूतर उड़ाने का प्रस्ताव था। विधायक और कलेक्टर के द्वारा उड़ाया गया कबूतर तो उड़ गया लेकिन एसपी ने जिस कबूतर को उड़ाया वह सीधे जमीन पर गिर गया। जिसके बाद एसपी ने तुरंत एक आदमी को नीचे भेजा उसने कबूतर को उठाया, कबूतर पूरी तरह से सुरक्षित था।