Home देश विमान उड़ाने वाले सांसद रूडी को क्यों सता रही प्लेन क्रैश होने...

विमान उड़ाने वाले सांसद रूडी को क्यों सता रही प्लेन क्रैश होने की चिंता? बोले- पटना एयरपोर्ट सबसे खतरनाक

30
0

सारण के भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी पायलट की भूमिका भी निभाते हैं. उन्होंने संसद में पटना एयरपोर्ट को लेकर कई गंभीर दावे किए हैं. पटना एयरपोर्ट को सबसे खतरनाक बताया है.

बिहार में हवाई अड्डे के मुद्दे पर जमकर बरसे रूडी

संसद में सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी बिहार में हवाई अड्डे के मुद्दे पर जमकर बरसे. उन्होंने पटना एयरपोर्ट को देश का सबसे खतरनाक हवाई अड्डा बताया. उन्होंने कहा कि पटना एयरपोर्ट का नाम जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है. लेकिन 70 साल में कोई जहाज अंतरराष्ट्रीय उड़ान नहीं भर सका. दरअसल, हवाई अड्डा वहीं अंतरराष्ट्रीय बनेगा जहां ऐसी सुविधाएं दी जाएं और लोग अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए तैयार हों. कालीकट, कोचिन इसलिए बन गया क्योंकि वहां के लोग विदेश जाते हैं और हवाई कंपनियां वहां जहाज उतारकर लोगों को ले जाती हैं

पटना एयरपोर्ट को बताया सबसे खतरनाक

राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि पटना एयरपोर्ट पर कुछ है ही नहीं. मैं इसलिए जानता हूं क्योंकि मैं वहां जहाज उतारता हूं. बिहार में 14 करोड़ की आबादी है. अगर दिल्ली से पटना विमान जाएगा तो तिनगुना महंगा होगा क्योंकि पटना एयरपोर्ट पर विमान उतारने की जगह नहीं है. मामला डिमांड सप्लाई का है. पटना एयरपोर्ट में सरकार 1600 करोड़ रूपए खर्च कर रही है लेकिन हवाई पट्टी वैसी ही है. देश में सबसे खतरनाक हवाई अड्डा पटना का है.

बिहटा में बनने वाले एयरपोर्ट पर प्लेन क्रैश होने की आशंका

भाजपा सांसद ने कहा कि 14 वर्षों से मैं कह रहा हूं कि हमें बिहार में गया हवाई अड्डा चाहिए. आप कह रहे हैं बिहटा में एयरपोर्ट बनेगा. मैं कह रहा हूं कि ये भी पटना की तरह ही होगा. प्लेन क्रैश हो सकता है. मैनें लिखकर दिया है. अगर कोई कहता है फौज के हवाई अड्डा पर एयरपोर्ट खोलिए तो हाथ जोड़ लिजिए. ये गलत होगा. अगर आप उस हवाई अड्डा पर जाएंगे तो उसका भविष्य नहीं है. एयरपोर्ट बनवाना हो तो पुराने हवाई अड्डा के चक्कर में मत पड़िए. जमीन की कमी नहीं है. नया हवाई अड्डा बनवाइए.