Home खेल ओलिंपिक से बाहर होने के बाद विनेश फोगाट की तबीयत बिगड़ी! पेरिस...

ओलिंपिक से बाहर होने के बाद विनेश फोगाट की तबीयत बिगड़ी! पेरिस के अस्पताल में भर्ती

41
0

शीर्ष पहलवान को महिलाओं के 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल फाइनल से पहले ज्यादा वजन हो जाने के बाद ओलिंपिक से बाहर कर दिया गया था। विनेश ने मंगलवार रात इस इवेंट में गोल्ड मेडल मुकाबले में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर इतिहास रचा था। अयोग्य घोषित होने के मायने हैं कि उन्हें खेलों से खाली हाथ लौटना होगा

पेरिस – ओलंपिक में विनेश फोगाट के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं. बढ़े वजन के चलते अयोग्य करार दिए जाने के बाद अब उनके पॉली क्लिनिक में भर्ती होने की खबर आ रही है. विनेश को शरीर में हुई पानी की कमी के चलते क्लिनिक ले जाया गया है. विनेश के क्लिनिक में भर्ती होने की खबर के बाद पीटी ऊषा और भारतीय अधिकारियों का दल उनसे मिलने वहां पहुंच रहा है.

पानी की कमी के चलते होना पड़ा भर्ती

बड़ा सवाल ये है कि विनेश फोगाट डिहाईड्रेट हुईं कैसे? माना जा रहा है कि ऐसा वजन कम करने की विनेश की कोशिशों के चलते हुआ है. दरअसल, इस तरह की खबरें थीं कि विनेश अपने वजन को कम करने के लिए रात में सो नहीं रहीं थी. और, उन्होंने पानी पीना भी कम कर दिया था.

विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक से बाहर

इससे पहले विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक से बाहर कर दिया गया. उन्हें डिस्क्वालिफाई करने की वजह रही उनका बढ़ा वजन. विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में महिलाओं के 50 किलो कैटेगरी में शिरकत कर रहीं थी. मुकाबले के दिन उन्हें इस वेट कैटेगरी के अंदर होना था. लेकिन, विनेश का वजन ज्यादा रहा, जिसके चलते उन्हें बाहर कर दिया गया.

पेरिस ओलंपिक में कैसा खेल रहीं थी विनेश?

पेरिस ओलंपिक में अपने सफर की शुरुआत विनेश फोगाट ने जोरदार की थी. उन्होंने अपने पहले ही मैच में वर्ल्ड चैंपियन जापान की सुसाकी को हराया. इसके बाद उन्होंने क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में जबरदस्त जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बनाई. लेकिन, जब लग रहा था कि वो पेरिस ओलंपिक में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिला सकती हैं, तभी उनके अयोग्य करार दिए जाने की खबर सामने आ गई.

पेरिस ओलंपिक से विनेश फोगाट के बाहर होने के साथ ही भारत के एक मेडल की उम्मीद भी कम हो गई. विनेश का बाहर होना ना सिर्फ उनके लिए बल्कि भारतीय फैंस के लिए भी दिल तोड़ने वाली खबर है.