Home देश अभिरक्षा से अपराधी हो रहे फरार, पुलिस का गुड वर्क हो रहा...

अभिरक्षा से अपराधी हो रहे फरार, पुलिस का गुड वर्क हो रहा बेकार

39
0
लखनऊ पुलिस के लिए गुडवर्क बैड वर्क साबित हो रहे हैं. ऐसा इसलिए कि पुलिस अपराधियों को पकड़ने के बाद उन्हें संभाल नहीं पा रही है और अपराधी चकमा देकर भागने में कामयाब हो रहे हैं. हाल ही के दो मामलों में लखनऊ पुलिस की लापरवाही उजागर हुई है.

लखनऊ – लखनऊ नॉर्थ जोन की मड़ियांव पुलिस बड़ी सक्रियता के साथ अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल करती है. वहीं दूसरी ओर इन कामयाबीयों के बीच कुछ नाकामयाबी सामने आती है. इन्हीं नाकामियों की वजह से पुलिस का गुडवर्क, वैडवर्क में तब्दील हो रहा है. बीते दिनों एक बार फिर पुलिस अभिरक्षा से अपराधी फरार हो गया. इस मामले में डीसीपी नार्थ ने एक सिपाही को निलंबित कर दिया है.

मड़ियांव पुलिस ने पांच अंतरराज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया था. यह सभी आरोपी विभिन्न राज्यों में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं और कई थानों में एफआईआर दर्ज हैं. इन सभी आरोपियों अजहरुद्दीन अमान, शानू, शहजाद, इमरान को मड़ियांव थाने से दाखिल होने के बाद अस्पताल मेडिकल के लिए ले जाया गया. उसी दौरान पुलिस अभिरक्षा से एक आरोपी इमरान फरार हो गया. इस लापरवाही की घटना में डीसीपी नॉर्थ ने पुलिस कांस्टेबल मुकेश मौर्य को लाइन हाजिर कर दिया है.

दूसरी तरफ बाजार खाला थाना अंतर्गत पुलिस की बड़ी लापरवाही रविवार को सामने आई थी. चिकित्सकीय परीक्षण के लिए अस्पताल ले जाया गया एक दुष्कर्म का बंदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. इसके बाद पुलिस ने बंदी की तलाश में उसके घर पर दबिश दी, लेकिन वह नहीं मिला. फिलहाल बंदी को पकड़ने के लिए टीमें लगाई गई हैं. बंदी के खिलाफ रविवार को दलित किशोरी से दुष्कर्म और और मारपीट की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया था. बहरहाल 24 घंटे बाद भी पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.

मड़ियांव थाना प्रभारी शिवानंद मिश्रा के अनुसार इमरान समेत पांच लोगों को वाहन चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. मेडिकल जांच के लिए ले जाते समय आरोपी इमरान अभिरक्षा से फरार हो गया है. लापरवाही देखते हुए सिपाही मुकेश मौर्य को सरपेंड किया गया है. बाकी चार आरोपियों अजहरुद्दीन, अमान, सानू, शहजाद को जेल भेज दिया गया है. फरार अभियुक्त इमरान की तलाश की जा रही है.