Home देश बांग्लादेश संकट – लंदन भागीं हसीना, सेना ने कहा अंतरिम सरकार संभालेगी...

बांग्लादेश संकट – लंदन भागीं हसीना, सेना ने कहा अंतरिम सरकार संभालेगी सत्ता

37
0

ढाका/लंदन – पांच अगस्त (भाषा) बांग्लादेश में अराजकता की स्थिति के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना सोमवार को एक सैन्य विमान से चुपचाप देश छोड़कर लंदन रवाना हो गयीं, जबकि सेना ने सत्ता के खालीपन को भरने के लिये कदम उठाते हुए अंतरिम सरकार बनाने की घोषणा की।

हसीना के देश छोड़ने की खबर फैलने के बाद हजारों प्रदर्शनकारियों ने ढाका में उनके सरकारी आवास में लूटपाट और तोड़फोड़ की। सरकार विरोधी प्रदर्शनों में पिछले दो दिनों में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी।