वायनाड में भूस्खलन में मरने वालों की संख्या रोजाना इजाफा हो रहा है. इस हादसे में अब तक 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. बचाव अभियान का आज 8वां दिन है, जो आजभी जारी है.
वायनाड – केरल के वायनाड में भूस्खलन से मुतासिर चार गांवों में रेस्क्यू ऑपरेशन मंगलवार को आठवें दिन भी जारी है. हादसे में मरने वालों की तादाद 402 पहुंच गई है और करीब 170 लोग अब भी लापता हैं. NDRF, SRF, पुलिस, फायर डिपार्टमेंट और वालंटियर्स ने मंगलवार सुबह चार सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों वेलारीमाला, चूरलमाला, पुंचिरिमदोम और मुंडकायिल में तलाशी शुरू कर दी है.
स्पेशल टीमें चलियार नदी में तलाश कर रही हैं, जहां से पिछले कुछ दिनों में कई डेड बॉडी और कई क्षत-विक्षत अंग बरामद किए हैं. पहचान के लिए सभी डेड बॉडी के डीएनए टेस्ट किए जा रहे हैं. इससे पहले रेस्क्यू ऑपरेशन के सातवें दिन छह शव बरामद किए गए थे.