रायपुर – राजधानी रायपुर में धारदार चाकू दिखाकर लोगों को डराने धमकाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बदमाश लोगों को चाकू दिखाकर पैसा लूटने की कोशिश करते हैं। पैसा नहीं देने पर मारपीट की घटना को अंजाम देते हैं। ऐसे ही एक आदतन आरोपी छोटू उर्फ वासुदेव निषाद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
प्रार्थिया निरोधा मंडल ने दो अगस्त को टिकरापारा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। एफआईआर में उन्होंने बताया कि उनके पति अधिवक्ता अनिमेश मंडल अपने बच्चें को स्कूल लेने जा रही थे। इस दौरान जैन गर्ल्स हॉस्टल के पास नहरपारा में एक अज्ञात व्यक्ति ने आने जाने वाले लोगों को गाली गलौज कर धक्कामुक्की कर रहा था, जिसें प्रार्थिया के पति अपनी मोटर सायकल को रोक कर उस अज्ञात व्यक्ति को ऐसा करने से मना किया। जिस पर अज्ञात आरोपी ने प्रार्थिया के प्रति उपर हत्या करने के नियत से अपने पास रखे धारदार चाकू से उनके आंख के नीचे मारकर चोंट पहुंचा दिया।