Home छत्तीसगढ़ रायपुर के अनुपम गार्डन का हाल बेहाल – मौत का यूनीपोल,दावों...

रायपुर के अनुपम गार्डन का हाल बेहाल – मौत का यूनीपोल,दावों की पोल खोलती कुछ बोलती तस्वीरें

30
0

रायपुर – राजधानी रायपुर में करीब 15 साल पहले लगाए गए 5 दैत्याकार यूनिपोल सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक हो चुके हैं,अनुपम गार्डन के नियमित घूमने वाले श्री महेंद्र कश्यप चार्टर्ड अकाउंटेड ने बताया की पूरा स्ट्रक्चर जंग लगने के कारण सड़ने लगा है। कई हिस्से ज्यादा कमजोर हो चुके  हैं ऐसे में तेज अंधड़ और बारिश में इनके गिरने का खतरा है। यूनिपोल की मजबूती जांचने के बाद निगम ने सभी पुराने यूनिपोल हटाने के आदेश दे दिए हैं ।

नागपुर में बड़े हादसे के बाद खतरे को देखते हुए जर्जर हो चुके यूनिपोल्स को हटाया तो जा रहा है लेकिन इसके माध्यम गति से यूनिपोल को भी हटाने की प्रक्रिया शुरू है। निगम ने इन यूनिपोल को हटाने और उनकी जगह पर नए यूनिपोल लगाने के लिए काफी गहरी खुदाई कर देने से कभी भी गार्डन में गंभीर दुर्घटना संभव दिखता है ।

श्री महेंद्र कश्यप ने बताया की देश के घाट कोपर मुंबई में हुए विज्ञापन होर्डिंग हादसे जैसी कोई भी घटना या हादसा रायपुर शहर में कदापि नहीं होना चाहिए।
मेट्रो सिटी में ऐसे ही पोल के गिरने से कई लोगों की मौत होने के बाद, देश के सभी शहरों के प्रशासन को आदेश जारी किए थे कि यूनीपोल वैधानिक है कि नहीं और वैधानिक है तो क्या वह सुरक्षा के सारे मापदंड को पूरा कर रहे हैं और नियमों का पालन नहीं कर रहे है तो उसे वहां से हटाने का आदेश जारी किए है ताकि ऐसा हादसा रायपुर में ऐसी घटना न हो

परंतु अनुपम गार्डन में पिछले कई महीनों से यूनीपोल के नींव को ही खोद दिए हैं जिससे वहां मॉर्निंग करने वालों की जान का खतरा है,प्रशासन शिघ्र संज्ञान लें और इसे यहां से हटाए।