कोंडागांव में शेयर मार्केट में लाभ दिलाने के नाम पर हुई कोंडागांव निवासी युवक से 19 लाख रुपये की धोखाधड़ी पुलिस को मिली सूचना के बाद आरोपियों के विरुद्ध धारा 420, 465, 467,468, 471, 34 भादवि का अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया।
कोंडागांव – शेयर मार्केट में लाभ दिलाने के नाम पर हुई कोंडागांव निवासी युवक से 19 लाख रुपये की धोखाधड़ी पुलिस को मिली सूचना के बाद आरोपियों के विरुद्ध धारा 420, 465, 467,468, 471, 34 भादवि का अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार ने बताया कि, मामला दर्ज होने के बाद एक टीम गठित की गई थी और टीम सूचना के आधार पर भोपाल, गुना, और होशंगाबाद आरोपियों को तलाश में गई जहां लगातार तीन दिनों तक गठित की गई टीम रेकी करती रही और आरोपियों के संबंध में जानकारी पुख्ता करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।