Home छत्तीसगढ़ नगर निगम मे लाखों रूपए का फर्जीवाड़ा – पार्षद पर FIR दर्ज,जांच...

नगर निगम मे लाखों रूपए का फर्जीवाड़ा – पार्षद पर FIR दर्ज,जांच के लिए चार सदस्यीय टीम का गठन

41
0

बिलासपुर –  नगर निगम बिलासपुर में फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है। इसमें निगम का फर्जी रसीद तैयार कर शासकीय सम्पत्ति को बेचने की बात सामने आयी। इस पर नगर निगम ने जांच किया तो पता चला कि वार्ड क्रमांक 50 के पार्षद का नाम सामने आया है। इस मामले में निगम कमिश्नर ने कांग्रेस पार्षद के खिलाफ फर्जीवाड़ा करने का आरोप में एफआईआर दर्ज करने एसपी को पत्र लिखा है।

बता दें, निगम प्रशासन ने बहतराई रोड में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत दुकानों का निर्माण किया है। कुछ दुकानों का आवंटन हो चुका है जबकि कई दुकान अभी तक आवंटित नहीं किया गया है। आवंटन के लिए निगम प्रशासन तैयारी कर रही रहा था इसी बची निगम कमिश्नर को जानकारी मिली कि वार्ड क्रमांक 50 का स्थानीय पार्षद अमित कुमार सिंह फर्जी रसीद काटकर लोगों को दुकान आबंटित किया है।

मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरे मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय टीम का गठन किया। जांच टीम में सम्पदा शाखा प्रभारी सती यादव, जोन क्रमांक 7 कमिश्नर अरूण कुमार साहू, जोन क्रमांक 7 सहायक अभियंता सोम शेखर विश्वकर्मा और बाजार शाखा सहायक कार्यालय अधीक्षक राजेश देवांगन को शामिल किया गया।

निगम की जांच टीम जब जांच के लिए पहुंची तो पता चला कि वार्ड क्रमांक 50 के कांग्रेस पार्षद अमित कुमार सिंह ने रुपया लेकर सरकारी दुकान का फर्जीवाड़ा कर आवंटित किया है। मामले की जांच पर निगम आयुक्त अमित कुमार को सौंपा गया।

जांच में पाया गया कि फर्जी रसीद बुक क्रमांक 1550 और 1551 से फर्जी रसीद काटकर पार्षद ने फर्जी रसीद काटकर रुपया लिया है। निगम कमिश्नर ने जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस कप्तान को लिखे पत्र में बताया है कि आरोपी पार्षद के खिलाफ तत्काल अपराध दर्ज किया जाए। पार्षद पर एफआईआर दर्ज किया गया है।