Home छत्तीसगढ़ गरियाबंद – बाहुणा जात्रा पर भगवान जगन्नाथ जी वापस पहुंचे मंदिर बोल...

गरियाबंद – बाहुणा जात्रा पर भगवान जगन्नाथ जी वापस पहुंचे मंदिर बोल कालिया के जयघोष से गूंजा उठा क्षेत्र

85
0

शेख हसन गरियाबंद – मैनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम अमलीपदर में इस वर्ष रथजात्रा महोत्सव बहुत ही धुमधाम से यह मनाया गया , रथजात्रा महोत्सव पर अनेक धार्मिक आयोजन किया गया था आज सोमवार के दिन बाहुणा जात्रा मनाया गया जिसमें अमलीपदर बस स्टैंड पर श्री गुड़िचा मंदिर में श्री बलराम जी , मां सुभद्रा और श्री जगन्नाथ जी का श्रद्धालु जन दर्शन किए और श्री दर्शन करने हेतु उड़ीसा अंचल से भी श्रद्धालु यहां उपस्थित रहे।

आज श्री गुंडिचा घर में प्रातः काल ब्रह्म मुहूर्त पर दिव्य पुजा अर्चना श्री मंदिर मुख्य पुजारी पं युवराज पांडेय द्वारा किया गया और उसके बाद महाप्रभु जी को छप्पन भोग नैवेद्य अर्पित किया गया।और भक्तों को महाप्रसाद का वितरण किया गया। फिर ग्राम के मुख्य देवी देवताओं का पुजन अर्चना किया गया, बाजे गाजे संकीर्तन मंडली के साथ बोल कालिया के जयघोष से अमलीपदर क्षेत्र में गुंज उठा।

शाम पांच बजे को श्री गुंडिचा मौसी विदा लेकर श्री बलदाऊ जी मां सुभद्रा नंदीघोष रथ पर आरूढ़ हुए। बोल कालिया के जयघोष ओर महाप्रभु जगन्नाथ जी भक्तों को दर्शन देते हुए श्री नंदीघोष रथ पर आरूढ़ हुए। श्रद्धालु ने रथ का डोर खींच कर जयकारा लगाये। फिर भक्तों के द्वारा महाआरती किया गया और बोल कालिया के जयकारों से गूंजा श्री मंदिर में और भक्तों को प्रसाद वितरित किए गया। उक्त महोत्सव में समस्त ग्रामवासी , अमलीपदर थाना स्टाप , सुरक्षाकर्मी बल , श्रद्धालु उपस्थित रहे।