इस्लामाबाद – कई दावों और वादों के बाद भी महंगाई कम होने का नाम नहीं ले रही है। रोजमर्रा की चीजों के दाम तो आसमान पर हैं ही, साथ ही अब पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आम आदमी की कमर तोड़ दी है। आम आदमी महंगाई की मार से परेशान है।
इस बीच अब आम आदमी को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान सरकार ने पेट्रोल और हाई-स्पीड डीजल (एचएसडी) की कीमतों में क्रमशः 7.45 पाकिस्तानी रुपए प्रति लीटर और 9.56 पाकिस्तानी रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। सरकार का यह फैसला पाकिस्तान के अवाम के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है।