Home छत्तीसगढ़ भीम आर्मी चीफ बोले-बलौदाबाजार हिंसा सोची-समझी साजिश:भटगांव में चंद्रशेखर ने कहा-दोषियों को...

भीम आर्मी चीफ बोले-बलौदाबाजार हिंसा सोची-समझी साजिश:भटगांव में चंद्रशेखर ने कहा-दोषियों को बचा रही सरकार; 10 दिन बाद फिर आंदोलन की चेतावनी

42
0

रायपुर – भीम आर्मी संस्थापक और नगीना लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आजाद रायपुर पहुंचे हैं।

भीम आर्मी के चीफ और उत्तर प्रदेश के नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि, बलौदाबाजार में जो हुआ, वो एक दिन की घटना नहीं है। बार-बार हमारे जैतखंब को, हमारी आस्था को, हमारे सम्मान को अपमानित करने का काम किया, हमें पीड़ा देने का काम किया।

उन्होंने कहा कि सतनामी समाज के साथ अन्याय हुआ हैं। सतनामी समाज को टारगेट किया गया। बहुत बड़ी संख्या में लोग जेल में हैं। उनसे मिलने की कोशिश करूंगा।लंबे समय तक सतनामी समाज के भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया।

मैं हिंसा का समर्थन नहीं करता, लेकिन जब तक जांच नहीं होगी। तब तक पता नहीं चलेगा कि कौन दोषी है। सतनामी समाज को बदनाम करना यह सरकार को शोभा नहीं देता। कोशिश करूंगा कि सभी से जानकारी मिले और 2:00 बजे के बाद पीसी करके अपनी बात रखेगा। नेताओं के क्रेडिट लेने सवाल पर चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि तो जुल्म करना बंद कर दे सरकार ,सरकार अपने गिरेबान में झांककर देखे।

इस तरह से समाज पर जुल्म करना,घासीदास को मानने वाले पूरे देश में रहते हैं। सरकार का यह फेलियर है। आस्था का सम्मान करने में फेल हुई। लोगों को प्रोटेक्ट करने में फेल हुई सरकार को जवाब देना होगा।