Home देश मेरे भाषण को संसदीय कार्यवाही से हटाना लोकतंत्र के खिलाफ; राहुल गांधी...

मेरे भाषण को संसदीय कार्यवाही से हटाना लोकतंत्र के खिलाफ; राहुल गांधी ने स्पीकर ओम बिरला को लिखी चिट्ठी

12
0
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपने भाषण से हटाई गई टिप्पणियों और अंशों को लेकर अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने अनुरोध किया है कि टिप्पणियों को फिर से बहाल किया जाए.

नई दिल्ली – लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपने भाषण से हटाई गई टिप्पणियों और अंशों को लेकर अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने अनुरोध किया है कि टिप्पणियों को फिर से बहाल किया जाए. राहुल गांधी ने पत्र में लिखा कि सभापति को सदन की कार्यवाही से कुछ टिप्पणियों को हटाने की शक्तियां प्राप्त हैं. लेकिन शर्त केवल उन प्रकार के शब्दों की है, जिनकी प्रकृति लोकसभा में प्रक्रिया और कार्य संचालन नियमों के नियम 380 में दर्शाई गई है. ऐसे में मैं यह देखकर स्तब्ध हूं कि किस तरह से मेरे भाषण के काफी हिस्से को निष्कासन की आड़ में कार्यवाही से हटा दिया गया है. मेरी सुविचारित टिप्पणियों को रिकॉर्ड से हटा देना संसदीय लोकतंत्र के सिद्धांतों के खिलाफ है.