Home छत्तीसगढ़ बेमेतरा में 24 घंटे के भीतर सड़क हादसे में पांच लोगों की...

बेमेतरा में 24 घंटे के भीतर सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत

45
0

अधिकारी ने बताया कि मालवाहक वाहन सड़क किनारे खड़े मिनी ट्रक से टकरा गया। मरने वालों की पहचान भूरी निषाद (50), नीरा साहू (55), गीता साहू (60), अग्निया साहू (60), खुशबू साहू (39), मधु साहू (5), रिकेश निषाद (6) और ट्विंकल निषाद ( 6) के रूप में हुई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बेमेतरा – जानकारी अनुसार, चंदनू थाना क्षेत्र में ग्राम घोघराली के पास मलदा रोड पर सुबह 8:30 बजे गुरुकृपा नवागढ़ की मिनी बस रोड के किनारे पलट गई। बस में बैठे छह लोगों को गंभीर चोट आई है। वहीं, बस कंडक्टर संतोष यादव की मौत हो गई है। घायल को नवागढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें की हालत गंभीर होने पर उन्हें रायपुर रेफर किया गया। इसी प्रकार बुधवार को दो अलग-अलग जगह में हुए सड़क हादसे में कुल चार लोगों की मौत हुई है।

पहला सड़क हादसा बुधवार की दोपहर 11 बजे बेमेतरा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम बावामोहतरा के पास हुआ है, जहां अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में संजय कुमार (32) पुत्र पुनाराम पात्रे निवासी ग्राम महली थाना कुंडा जिला कबीरधाम व विरेंद्र (28) पुत्र भगत धृतलहरे निवासी ग्राम जैतपुरी थाना कुंडा कबीरधाम की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

इसी प्रकार दूसरा सड़क हादसा थानखम्हरिया थाना क्षेत्र के ग्राम गुवारा में हुआ। बुधवार की दोपहर 12.30 बजे थानखम्हरिया नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड क्रमांक एक निवासी अनिल दिवाकर अपनी पत्नी चांदनी दिवाकर व दो बच्चों के साथ काम से मोटरसाइकिल से ग्राम केशडबरी जा रहे थे। तभी साजा रोड स्थित ग्राम गुवारा के पास हाइवा ट्रक क्रमांक सीजी 08, वाई 8433 चालक की लापरवाही से इनकी मोटर साइकिल चपेट में आ गई। हादसे में दंपती के दो बच्चे सुयांश उम्र 3 वर्ष 6 माह व कृयांश उम्र 2 वर्ष की मौके पर मौत हो गई। पिता अनिल दिवाकर (36) व माता चांदनी बाई हादसे मे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

गृहमंत्री ने सड़क हादसा देखकर रोका काफिला
इसी प्रकार बुधवार रात नौ बजे रायपुर-कवर्धा नेशनल हाइवे पर जेवरा पेट्रोल पंप के पास दो तेज रफ्तार कार आपस में भिड़ गईं। इस हादसे में छह लोग घायल हो गए। इसी दौरान कवर्धा विधायक व डिप्टी सीएम गृह मंत्री विजय शर्मा वहां से गुजर रहे थे। हादसे के बाद उन्होंने घटनास्थल पर गाड़ी रोकी और घायलों का हालचाल जाना। घायलों को तुरंत बेमेतरा जिला अस्पताल पहुंचाया और फोन कर डॉक्टरों को तुरंत बेहतर इलाज का निर्देश दिए।