Home छत्तीसगढ़ टेकारी में 5 दिवसीय योग प्रदर्शन एवं प्रशिक्षण शिविर शुरू

टेकारी में 5 दिवसीय योग प्रदर्शन एवं प्रशिक्षण शिविर शुरू

37
0

रायपुर – ग्राम टेकारी ( कुंडा ) में 5 दिवसीय योग प्रदर्शन एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन आज सोमवार 17 जून से शुरू हुआ । संचालनालय आयुष ( छग ) व जिला आयुर्वेद अधिकारी के मार्गदर्शन में शासकीय आयुर्वेद औषधालय टेकारी में पदस्थ डा . ललिता शर्मा द्वारा यह आयोजन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में किया जा रहा है ।

आयुष्मान आरोग्य मंदिर टेकारी के योग प्रशिक्षक नीलू जोशी द्वारा योग प्रदर्शन व प्रशिक्षण कार्य किया जा रहा है । शिविर का समय पूर्वाह्न 7 से 9 बजे है । शिविर का समापन आसन्न 21 जून को होगा ।