Home छत्तीसगढ़ RPF के पास आया मैसेज दुर्ग के पास क्रेटा टकराई मालगाड़ी से

RPF के पास आया मैसेज दुर्ग के पास क्रेटा टकराई मालगाड़ी से

15
0

दुर्ग – आरपीएफ के पास रेलवे कंट्रोल से रविवार को सूचना आई कि एक मालगाड़ी से क्रेटा टकरा गई है. आनन-फानन में दुर्ग आरपीएफ पोस्ट पूरी तरह एक्टिव हो गया और समस्त बल को बताए गए स्थल पर भेजा गया.

आऱपीएफ सत्रों के मुताबिक कंट्रोल से उन्हें सूचना मिली थी कि 12:20 बजे सायरन बजा और पता करने पर पता चला कि मालगाड़ी नंबर बीडीसी 215 पावर नंबर 70737 मरौदा सीमा के मध्य एक क्रेटा कार टकरा गई है.  तत्काल उक्त घटना की सूचना निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल दुर्ग पुलिस कंट्रोल रायपुर, पुलिस कंट्रोल दुर्ग रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बीएमआई को तत्काल ART में जाने हेतु कहा गया।

रेलवे सुरक्षा बल दुर्ग पोस्ट में भी उक्त घटना की सूचना दिया गया कि तत्काल जितना उपलब्ध बल सदस्यों के साथ और टीम में घटना स्थल पर रवाना होंगे. लेकिन जब टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि ये रेलवे का एक मॉकड्रिल था, जिसके बाद तमाम आरपीएफ स्टॉफ ने राहत की सास ली.