Home देश नितिन गडकरी, अमित शाह और बाकी को मिले कौन से मंत्रालय? सामने...

नितिन गडकरी, अमित शाह और बाकी को मिले कौन से मंत्रालय? सामने आ गई लिस्ट

54
0
मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में मंत्रियों के पोर्टफोलियो के बंटवारें पर सबकी नजरें टिकी हुई है. बता दें कि मंत्रालय /विभागों का बंटवारा कैबिनेट की पहली बैठक के बाद पोर्टफोलियो का बंटवारा किया जा रहा है. कुछ मंत्रियों को उनके पुराने मंत्रालय के साथ रखे जाने की उम्मीद है तो वहीं कुछ के मंत्रालय में परिवर्तन भी किया जा सकता है. किस नेता को कौन-सा मंत्रालय दिया गया है उसकी डिटेल्स हम आपके साथ जल्द ही साझा करेंगे. नितिन गडकरी को फिर से उनका पुराना मंत्रलाय सड़क- परिवहन मंत्रालय दिया गया है.

नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार पीएम पद की शपथ ले ली है. उन्होंने राष्ट्रपति भवन में अपनी नई कैबिनेट के साथ शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया. मोदी सरकार 3.0 में कुल 72 मंत्री शामिल किये गए है, जिनमें 30 कैबिनेट मंत्री है, इसके अलावा, 5 मंत्रियों को स्वतंत्र प्रभार दिया गया है और 36 सांसदों को राज्य मंत्री के पद पर नियुक्त किया गया है.

मंत्रालय बंटवारें की लेटेस्ट
  •  नितिन गडकरी को फिर से उनका पुराना मंत्रलाय सड़क- परिवहन मंत्रालय दिया गया है. मनोहर लाल खट्टर को ऊर्जा मंत्रालय और अर्बन मंत्रालय दिया गया है.
  • सूत्रों के मुताबिक, मोदी 3.0 सरकार में सड़क परिवहन मंत्रालय में अजय टम्टा और हर्ष मल्होत्रा ​​दो राज्य मंत्री बनेंगे.सिवराज सिंह चौहान को कृषि मंत्रालय दिया गया है.
  • सर्बानंद सोनोवाल के पास बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय बरकरार रहने की संभावना है.
  • नितिन गडकरी को फिर से उनका पुराना मंत्रलाय सड़क- परिवहन मंत्रालय दिया गया है.
शिवराज सिंह चौहान को कृषि मंत्रालय 

शिवराज सिंह चौहान को कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय और ग्रामीण विकास मंत्रालय और पंचायती राज मंत्रालय दिया गया है.

मोदी कैबिनेट का पहला फैसला

पहला फैसला – नई एनडीए सरकार ने पहला फैसला लेते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के तहत 3 करोड़ अतिरिक्त घरों को मंजूरी दे दी है. 4 करोड़ 21 लाख घर पहले ही बना दिए गए है.

मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में मंत्रियों के पोर्टफोलियो के बंटवारें पर अब सबकी नजरें है. बता दें कि कैबिनेट मंत्रियों में 25 बीजेपी से और 5 सहयोगी पार्टियों से हैं. मोदी 3.0 कैबिनेट में कई ऐसे मंत्री शामिल हैं जो मोदी सरकार 2.0 में भी मंत्री रह चुके हैं तो कई नाम गायब है.

मोदी कैबिनेट 3.0 में 6 पूर्व मुख्यमंत्रियों को भी शामिल किया गया है. इन पूर्व मुख्यमंत्रियों में मध्य प्रदेश के शिवराज सिंह चौहान, उत्तर प्रदेश के राजनाथ सिंह, हरियाणा के मनोहर लाल खट्टर, असम के सर्बानंद सोनोवाल, कर्नाटक के एच डी कुमारस्वामी और बिहार के जीतन राम मांझी शामिल हैं. इनमें से पांच पूर्व मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी से हैं, जबकि कुमारस्वामी जनता दल-सेक्युलर और मांझी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा का प्रतिनिधित्व करते हैं.

पीएम मोदी के पास कौन से मंत्रालय

पीएम मोदी क्या कोई पोर्टफोलियो अपने पास रखते है या नहीं इसका खुलासा बैठक के बाद सबके सामने आ सकता है.

किसे मिला कौन-सा पोर्टफोलियो

मोदी कैबिनेट में मंत्रियों के बीच पोर्टफोलियो का बंटवारा कर दिया गया है. जिसकी डिटेल्स आप नीचे देख सकते है-

मोदी मंत्रिमंडल 2024

कैबिनेट-स्तर

क्रम संख्या
मंत्री का नाम
मंत्रालय/पोर्टफोलियो 
पार्टी 
1
राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्रालय
बीजेपी
2
अमित शाह
गृह मंत्रालय
बीजेपी
3
नितिन जयराम गडकरी
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय
बीजेपी
4
जेपी नड्डा
बीजेपी
5
शिवराज सिंह चौहान
कृषि मंत्रालय और
बीजेपी
6
निर्मला सीतारमण
बीजेपी
7
सुब्रह्मण्यम जयशंकर
विदेश मंत्रालय
बीजेपी
8
मनोहर लाल खट्टर
ऊर्जा मंत्रालय
बीजेपी
9
एच.डी. कुमारस्वामी
10
पीयूष गोयल
बीजेपी
11
धर्मेंद्र प्रधान
शिक्षा मंत्रालय
बीजेपी
12
जीतन राम मांझी
 सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय
13
राजीव रंजन सिंह (ललन सिंह)
बीजेपी
14
सर्बानंद सोनोवाल
बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय
बीजेपी
15
डॉ. वीरेंद्र कुमार
बीजेपी
16
राम मोहन नायडू किंजरापु
नागरिक उड्डयन मंत्रालय
17
प्रह्लाद जोशी
बीजेपी
18
जुएल ओरांव
19
गिरिराज सिंह
बीजेपी
20
अश्विनी वैष्णव
रेल मंत्रालय (संभावित)
बीजेपी
21
ज्योतिरादित्य सिंधिया
बीजेपी
22
भूपेन्द्र यादव
बीजेपी
23
गजेन्द्र सिंह शेखावत
संस्कृति मंत्रालय
बीजेपी
24
अन्नपूर्णा देवी
बीजेपी
25
किरेन रिजिजू
संसदीय मामलों का मंत्रालय
बीजेपी
26
हरदीप सिंह पूरी
बीजेपी
27
डॉ. मनसुख मंडाविया
बीजेपी
28
जी. किशन रेड्डी
बीजेपी
29
चिराग पासवान
खेल मत्रालय
30
सी.आर. पाटिल
 जलशक्ति मंत्रालय
बीजेपी
राज्य मंत्री- स्वतंत्र प्रभार
31
राव इंद्रजीत सिंह
 संस्कृति मंत्रालय
32
डॉ. जितेन्द्र सिंह
33
अर्जुन राम मेघवाल
34
प्रतापराव जाधव
35
जयंत चौधरी
राज्य मंत्री
36
जितिन प्रसाद
37
श्रीपद यशो नाइक
38
पंकज चौधरी
39
कृष्णपाल गुर्जर
40
रामदास अठावले
41
रामनाथ ठाकुर
42
नित्यानंद राय
43
अनुप्रिया पटेल
44
वी सोमन्ना
45
चंद्रशेखर पेम्मासानी
46
प्रो. एसपी सिंह बघेल
47
शोभा करंदलाजे
48
किर्तिवर्धन सिंह
49
बनवारी लाल वर्मा
50
शांतनु ठाकुर
51
सुरेश गोपी
संस्कृति मंत्रालय
52
एल मुरुगन
53
अजय टम्टा
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय
54
बंडी संजय कुमार
55
कमलेश पासवान
56
भागीरथ चौधरी
57
सतीश चन्द्र दुबे
58
संजय सेठ
59
रवनीत सिंह बिट्टू
60
दुर्गादास उइके
61
रक्षा खडसे
62
सुकांता मजूमदार
63
सावित्री ठाकुर
64
तोखन साहू
65
राजभूषण चौधरी
66
भूपतिराजू श्रीनिवास वर्मा
67
हर्ष मल्होत्रा
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय
68
निमुबेन बामनिया
69
मुरलीधर मोहोल
70
जॉर्ज कुरियन
71
पबित्रा मार्गेरिटा

एनडीए की एक बार फिर सरकार

हाल ही में, मोदी को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का नेता चुना गया था. इस गठबंधन ने 2024 के लोकसभा चुनाव में बहुमत हासिल कर सरकार बनाने का दावा किया था. एनडीए में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय दल भी शामिल हैं. यह गठबंधन पहले भी दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में संचालित हुआ था, जिसने 1999 से 2004 तक देश की बागडोर संभाली थी.जोश से साभार