AAP की राज्यसभा सदस्य ने कहा- आम आदमी पार्टी के वॉलंटियर रह चुके हैं ध्रुव राठी …
नई दिल्ली – दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में दावा किया है कि जब से यूट्यूबर ध्रुव राठी ने उनके खिलाफ ‘एकतरफा’ वीडियो बनाया है, तब से उन्हें रेप और हत्या की धमकियां मिल रही हैं। स्वाति मालीवाल ने राठी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे आम आदमी पार्टी (AAP) से जुड़े हुए हैं और पार्टी के समर्थन में काम कर रहे हैं।
ध्रुव राठी का आम आदमी पार्टी से संबंध
मालीवाल ने अपने बयान में बताया कि ध्रुव राठी पहले आम आदमी पार्टी के वॉलंटियर रह चुके हैं और अब भी पार्टी की लीडरशिप के काफी करीब हैं। उन्होंने कहा, “ध्रुव राठी बहुत बड़ी पोजीशन में हैं और पूरा देश उनको देखता-सुनता है।
मालीवाल की राठी के खिलाफ नाराजगी
स्वाति मालीवाल ने कहा कि वह और उनका परिवार ध्रुव राठी को पहले पसंद करते थे, लेकिन इस बार उनके द्वारा बनाई गई वीडियो से वे बहुत नाराज हैं। मालीवाल ने यह भी कहा कि हो सकता है कि पार्टी की टॉप लीडरशिप ने सीधे उनसे बात न की हो, लेकिन उनके नीचे के किसी व्यक्ति ने यह काम किया होगा।
धमकियां
धमकियों का सिलसिला स्वाति मालीवाल ने पहले भी दावा किया था कि ध्रुव राठी की वीडियो की वजह से उन्हें धमकियां मिल रही हैं। मालीवाल ने कहा कि राठी के वीडियो के बाद से उन्हें रेप और हत्या की धमकियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, राठी ने नाम लिए बिना जवाब देते हुए कहा था कि उन्हें चुप करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन ऐसा नहीं हो पाएगा। राठी ने यह भी कहा था कि असल में उन्हें ही हर दिन हत्या की धमकी दी जाती है।