मिर्जापुर में हीट वेव की चपेट में आकर चुनाव ड्यूटी में आए 9 कर्मचारियों की मौत हो गई. 20 से अधिक होमगार्ड को मंडलीय अस्पताल में स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है.
मिर्जापुर – उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में चुनाव ड्यूटी में आए नौ कर्मचारियों की शुक्रवार को मौत हो गई. मिर्जापुर में भीषण गर्मी और लू की वजह से चुनावी ड्यूटी में आए 6 होमगार्ड, 1 स्वास्थ विभाग का कर्मचारी, 1 चकबंदी अधिकारी और 1 स्वाथ्य विभाग के बाबू की मौत हो गई. 20 होमगार्ड को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है , जहां उनका इलाज जारी है. शनिवार को होने वाले मतदान को लेकर विभिन्न जनपदों से होमगार्ड चुनावी ड्यूटी पर आए थे. मृतक पोलिंग पार्टी रवाना होने की जगह पॉलीटेक्निक मैदान में पहुचे थे. बीमार होने के बाद ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया.
मिर्जापुर में हीट वेव की चपेट में आकर चुनाव ड्यूटी में लगे 9 कर्मियों की मौत हो गई. जिन कर्मचारियों की मौत हुई उसमें 6 होमगार्ड के अलावा 1 स्वास्थ विभाग का कर्मचारी, 1 चकबंदी अधिकारी और 1 स्वाथ्य विभाग का बाबू शामिल हैं. इतना ही नहीं, 20 से अधिक होमगार्ड को जिले के मंडलीय अस्पताल में स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है. सभी होमगार्ड दूसरे जिलों से चुनावी ड्यूटी के लिए मिर्जापुर पहुंचे थे. जैसे ही पॉलीटेक्निक कॉलेज पहुंचे, एक-एक कर बेहोश होने लगे. कॉलेज से ही पोलिंग पार्टी रवाना हो रही थीं.