Home देश दिल्ली से वाराणसी जाने वाली प्लेन में सीट बेल्ट बांधने ही वाले...

दिल्ली से वाराणसी जाने वाली प्लेन में सीट बेल्ट बांधने ही वाले थे यात्री, तभी हुआ कुछ ऐसा की खिड़की से ही कूद पड़े लोग

37
0

नई दिल्ली – इंडिको एयरलाइन की फ्लाइट में आज मंगलवार को सुबह-सुबह 5 बजे दिल्ली से वाराणसी जाने वाले फ्लाइट में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। प्लेन में बम होने की खबर आग की तरह फैल गई, जिसके बाद फ्लाइट को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खड़ा करने के बाद  एविएशन सिक्योरिटी, डॉग स्क्वायड और बम डिस्पोजल स्क्वायड की टीमें मौके पर पहुंचीं। उन्होंने प्लेन की जांच की। इस दौरान अजीब नजारा देखने को मिला, जब यात्री बम की खबर सुनकर खिड़कियों से ही बाहर कूदने लगे।

बताया जा रहा है कि प्लेन के टॉयलेट में बम लिखा हुआ एक नोट मिला था। इसकी जानकारी मिलते ही एयरलाइन स्टाफ ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत एक्शन लिया और इसकी जानकारी एयरपोर्ट अधिकारी को दी। सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत पैसेंजरों को फ्लाइट से नीचे उतरने का निर्देश दिया। इस दौरान कई यात्री को प्लेन के इमरजेंसी गेट से निकाला गया, कई लोगों को मुख्य गेट से, वहीं कई लोग डर के मारे खिड़की से ही कूदने लगे। हालांकि, फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित है।

इंडिको एयरलाइन ने जारी किया बयान

इंडिको एयरलाइन ने बयान जारी करते हुए जानकारी दी कि दिल्ली से वाराणसी के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट संख्या 62E2211 में बम की धमकी मिली थी। इस दौरान सारे जरूरी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सिक्योरिटी की देखरेख प्लेन को एयरपोर्ट के मेन एरिया से दूर किया गया और सारे पैसेंजर को सुरक्षित बाहर निकाला गया।