ठाणे – महाराष्ट्र के ठाणे शहर में पुलिस ने एक युवा खिलाड़ी की हत्या के आरोप में कबड्डी कोच को गिरफ्तार किया है एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 17 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी का शव 24 मई को शहर के कोलशेट इलाके में उसके घर से बरामद होने के बाद मंगलवार को नवी मुंबई के घनसोली से गणेश घंबीरराव (23) को गिरफ्तार किया गया ।
घंबीरराव ने पुलिस को बताया कि वह इस बात से परेशान था कि किशोरी दूसरे लड़कों से बात करती थी। घंबीरराव उसके घर गया और उसके साथ झगड़ा किया। उन्होंने बताया कि इसके बाद आरोपी ने रस्सी से उसका गला घोंट दिया और चाकू से वार किए। कपूरबावड़ी पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने कहा कि जांच के दौरान, परिवार के सदस्यों ने कबड्डी कोच पर शक जताया था। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी है।