Home देश लोकसभा चुनावः 5वें चरण में 49 सीट पर 5 बजे तक 56.68%...

लोकसभा चुनावः 5वें चरण में 49 सीट पर 5 बजे तक 56.68% मतदान, बंगाल में सबसे ज्यादा, महाराष्ट्र में सबसे कम वोटिंग

27
0

नई दिल्ली – लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत देश के 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 लोकसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक 56.68 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। इसमें सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 73 फीसदी जबकि सबसे कम महाराष्ट्र में 48.66 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है।

मतदान के राज्यवार आंकड़ों की बात करें तो शाम 5 बजे तक सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 73 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है। वहीं, सबसे कम मतदान महाराष्ट्र में दर्ज किया गया है, जहां शाम 5 बजे तक 48.66 प्रतिशत मतदाताओं ने अपना वोट डाला। यहां के मतदान केंद्रों पर अभी भी लोगों की भीड़ लगी हुई है, जिससे मतदान प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है।5वें चरण में 49 सीट पर 5 बजे तक 56.68% मतदान, बंगाल में सबसे ज्यादा, महाराष्ट्र में सबसे कम वोटिंग

अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की बात करें तो, शाम 5 बजे तक लद्दाख में 67.15, झारखंड में 61.90, ओडिशा में 60.55, उत्तर प्रदेश में 55.80, जम्मू कश्मीर में 54.21 और बिहार में 52.35 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। मतदान खत्म होने का समय 6 बजे तक है। ऐसे में अंतिम मतदान प्रतिशत बढ़ने की संभावना है।

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में आज उत्तर प्रदेश की 14 सीट पर भी शाम पांच बजे तक औसतन 55.80 प्रतिशत मतदान हुआ। पांचवें चरण में प्रदेश में बीजेपी के दिग्गज नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी समेत जहां पांच केंद्रीय मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है, वहीं पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी मतदाताओं की कसौटी पर हैं।

चुनाव आयोग के अनुसार, शाम पांच बजे तक अमेठी में 52.68 प्रतिशत, बांदा में 57.38 प्रतिशत, बाराबंकी में 64.86 प्रतिशत, फैजाबाद में 57.36 प्रतिशत, फतेहपुर में 54.56 प्रतिशत, गोंडा में 50.21 प्रतिशत, हमीरपुर में 57.83 प्रतिशत, जालौन में 53.73 प्रतिशत, झांसी में 61.18 प्रतिशत, कैसरगंज में 53.92 प्रतिशत, कौशांबी में 50.65 प्रतिशत, लखनऊ में 49.88 प्रतिशत, मोहनलालगंज में 60.10 प्रतिशत और रायबरेली में 56.26 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए शाम पांच बजे तक 50.16 प्रतिशत वोट पड़े।