Home देश ‘आटा, डाटा और किसानों का पूरा कर्जा माफ…’, अखिलेश यादव ने नौजवानों...

‘आटा, डाटा और किसानों का पूरा कर्जा माफ…’, अखिलेश यादव ने नौजवानों से भी किया बड़ा वादा

21
0
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने BJP पर हमला बोलते हुए कहा- “नौजवानों की नौकरी तो छीनी है साथ ही नौजवानों का एक तिहाई जीवन खराब कर दिया, और अग्निवीर जैसी योजना लांच कर दी.”

मोहनलालगंज  – लोकसभा चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मोहनलालगंज लोकसभा सीट सपा प्रत्याशी आरके चौधरी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा “हम किसान भाइयों से कह के जा रहे हैं किसानों का पूरा का पूरा कर्जा माफ करने का काम करेंगे.” वहीं सपा मुखिया ने कहा “समाजवादी पार्टी ने तय किया है, राशन की गुणवत्ता बढ़ाएगी, वहीं पैकेट का आटा देकर के गरीबों को आटा के साथ डाटा फ्री देने का काम करंगे.”

इसके साथ ही अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा- “नौजवानों की नौकरी तो छीनी है साथ ही नौजवानों का एक तिहाई जीवन खराब कर दिया, और अग्निवीर जैसी योजना लांच कर दी. समाजवादी सरकार और INDIA गठबंधन की सरकार इस व्यवस्था को खत्म करेगी.” पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि “हमारे किसानों से कहा इनकी आय दोगुनी हो जाएगी, हमारे किसानों की आए दोगुनी नहीं हुई बल्कि उनको लूटने की तैयारी की थी. बड़े- बड़े उद्योगपतियों से मिलकर के हमारे किसानों की जमीन हड़पने की तैयारी की थी.”

मोहनलालगंज में चुनावी सभा में अखिलेश यादव ने कहा “10 साल की केंद्र और 7 साल की उत्तर प्रदेश सरकार, बताओ 17 साल में क्या मिला है? लखनऊ शहर में और बाकी शहरो में होर्डिंग से डबल इंजन सरकार का एक इंजन गायब है. ये पहला चुनाव मैं देख रहा हूं जहां पर जनता अपने आप चुनाव लड़ रही है, और ये लोग जो गारंटी लेकर आए हैं इस बार लखनऊ और मोहनलालगंज दोनों मिलकर के इनकी घंटी बजा देंगे.”

राजधानी लखनऊ के अंतर्गत आने वाली मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को वोटिंग होगी. मोहनलालगंज सीट पर 20 से अधिक उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इस सीट पर पिछले दो चुनावों से बीजेपी का कब्जा है और इस बार बीजेपी ने अपने मौजूदा सांसद कौशल किशोर को ही चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं सपा ने इस सीट पर आरके चौधरी को टिकट दिया है तो बसपा ने राजेश कुमार को अपना प्रत्याशी घोषित किया है.