रायपुर – लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ की सात लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न हुआ। इसमें रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, सरगुजा, जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र में वोट डाले गये । वोटिंग शाम 6 बजे तक हुई।
शाम छह बजे तक 66.94 फीसदी मतदान
छत्तीसगढ़ की सातों सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई है। छत्तीसगढ़ में शाम छह बजे तक 66.94 फीसदी मतदान दर्ज किया है।
‘तीसरी बार देश में भाजपा की सरकार’
मनेन्द्रगढ़ में मतदान को लेकर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि मतदान में लोंगो का उत्साह देखते हुए यह बात स्पष्ट है कि भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी सरोज पांडे पर जनता ने भरोसा जताया है। तीसरी बार देश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है।
वोटिंग का समय खत्म
छत्तीसगढ़ की सातों सीटों पर वोटिंग का समय खत्म हो चुका है। अब जो लोग कतार में लगे हुए हैं वही मतदान कर सकेंगे। शाम पांच बजे तक 66.87 फीसदी मतदान हुआ।
बेमेतरा जिला वोट प्रतिशत
नवागढ़ विधानसभा – 67.02
बेमेतरा विधानसभा – 71.33
साजा विधानसभा – 69.01
शाम 5 बजे की स्तिथि में
जांजगीर चांपा लोकसभा सीट में 5 बजे तक की 53.38% वोटिंग
अकलतरा 62.12 %
जांजगीर चांपा 68.45%
पामगढ़ 60.90%
चंद्रपुर 64.50%
जैजैपुर 60.42%
बिलाईगढ 64.23%
सक्ति
56.27%
कसडोल 62.16%
मतदान करके हमें गर्व है
सक्ती जिले में जिले के युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों, दिव्यांग सहित सभी वर्ग के लोग उत्साहपूर्वक मतदान किया। मतदान केंद्र पोरथा में मतदान कर सुमन राठौर काफी उत्साहित नजर आई। अपने पति, सास और ससुर के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया है।
श्रमिको ने किया मतदान
जांजगीर चांपा जिला प्रशासन के द्वारा जिले में शत प्रतिशत मतदान हो इसे लेकर घर आजा संगी अभियान चलाया गया था जिसमे 12 हजार से अधिक पलायन श्रमिक घर पहुंचे थे। घर आजा संगी अभियान के तहत मतदान करने वापस आए श्रमिक ने उत्साह, उमंग के साथ अपने मताधिकार का उपयोग किया।
चरणदास महंत ने परिवार के साथ किया मतदान
छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत व कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना चरणदास महंत व पुत्र सूरज महंत ने गृहग्राम सारागांव सक्ती के मतदान केन्द्र में मतदान किया। इस दौरान उनके भाई राजेश महंत भी उपस्थित थे और उन्होंने भी मतदान किया।
अमित जोगी ने मां डॉ. रेणु जोगी के साथ किया मतदान
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में अमित जोगी मां डॉ. रेणु जोगी के साथ मतदान करने पहुंचे। बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के कोटा विधानसभा के सारबहरा के मतदान केंद्र क्रमांक 09 में अमित और रेणु जोगी ने मतदान किया और सेल्फी ली।
जांजगीर चांपा लोकसभा सीट में 1 बजे तक की 43.14 वोटिंग प्रतिशत
अकलतरा 44.10 %
जांजगीर चांपा 49.95%
पामगढ़ 35.43%
चंद्रपुर 39.53%
जैजैपुर 38.45%
बिलाईगढ 45.36%
सक्ति 48.57%
कसडोल 43.66%