Home छत्तीसगढ़ आचार संहिता में रायपुर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, अब तक 2 करोड़...

आचार संहिता में रायपुर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, अब तक 2 करोड़ 77 लाख की जब्तियां

16
0

रायपुर – लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 16 मार्च से लागू आचार संहिता के दौरान एसएसपी संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई और धरपकड़ की गई है। इस दौरान 125 आरोपियों के विरूद्ध आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की गई जिसमें से 122 आरोपियों के कब्जे से धारदार चाकू, 3 आरोपियों के कब्जे से फायर आर्म्स जब्त किया गया। कुल 1838 शस्त्र लायसेंसधारी व्यक्तियों जिनमें से 1549 व्यक्यिों के शस्त्र जमा कराये गये है तथा 244 व्यक्तियों जो विशेष संस्थानों के सुरक्षा में तैनात है उनके शस्त्र जमा नही कराया जाकर छूट प्रदान की गई है। धारा 107, 108, 109, 110, 151, 116(3) के तहत कुल 6,544 आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई, 923 आरोपियों के विरूद्ध बाउंड ओव्हर की कार्रवाई की गई।

इस दौरान समय-समय पर विशेष अभियान चलाते हुए लंबे समय से पेंडिंग 3127 स्थाई वारंट एवं 870 गिरफ्तारी वारंट इस प्रकार कुल 3997 स्थाई/गिरफ्तारी वारंटों की तामिली की जाकर वारंटियों को न्यायालय पेश किया गया। लंबे समय से फरारी काट रहे आरोपी जेल भेजे गए। रायपुर जिले के अलग-अलग थानों में अब तक कुल 1,71,55,780/- रूपये नगदी रकम जब्त कर अग्रिम कार्रवाई के लिए आयकर विभाग व निर्वाचन आयोग द्वारा गठित कमेटी के सुपुर्द किया गया।