Home छत्तीसगढ़ मतदान दल को गांव के अंदर आने से ग्रामीणों ने रोका, कहा-...

मतदान दल को गांव के अंदर आने से ग्रामीणों ने रोका, कहा- पहले पूरी करें मांगें

25
0

जयेश ठाकुर डौंडी लोहरा – डौंडी ब्लॉक के धोतिमटोला गांव के ग्रामीणों ने मतदान दल को गांव के अंदर आने से रोक दिया। ग्रामीणों का कहना कि उनकी मांगें पूरी की जाएं। ग्रामीणों की मांग है कि ग्राम पंचायत भवन धोतिमटला में ही रहे। जबकि अभी ग्राम पंचायत भवन आश्रित गांव दारूटोला में है। ग्रामीणों का कहना है कि यह मांग आज की नहीं, बल्कि वर्षों पुरानी है।

वहीं, मतदान दल को रोकने और गांव के अंदर प्रवेश नहीं करने देने की जानकारी पर मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रकांत कौशिक, डौंडी जनपद सीईओ सहित पुलिस बल मौजूद है। वहीं, उप जिला निर्वाचन ग्रामीणों को समझाइश दे रहें। ग्रामीणों और प्रशासन के बीच चर्चा हुई। मतदान दल को ग्राम धोतिमटोला के दो किमी पहले ग्राम साल्हे में रोका गया है।