Home देश पूरे प्रदेश में अगले दो दिन तक बंद रहेंगे पेट्रोल पंप

पूरे प्रदेश में अगले दो दिन तक बंद रहेंगे पेट्रोल पंप

91
0

चंडीगढ़ – लोकसभा चुनाव के ​बीच आगामी दो दिन आम जनता के लिए तकलीफों भरा रहने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि अगले दो दिन तक यानि 30 और 31 मार्च को पूरे प्रदेश में पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। पट्रोल पंप बंद रहने का सीधा मतलब है कि वाहन चालकों को बूंद-बूंद पेट्रोल के लिए तरसना होगा। तो चलिए जानते हैं कि आखिर क्यों दो दिन पेट्रोल पंप बंद रहेंगे।

मिली जानकारी के अनुसार पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन हरियाणा ने दो दिवसीय हड़ताल का ऐलान किया है। बताया जा रहा है कि पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की ओर से लंबे समय कमिशन बढ़ाने की मांग कर रही है, लेकिन मांग पूरी नहीं हुई। ऐसे में पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है।

बताया गया कि 30 मार्च को सुबह पांच बजे से लेकर एक अप्रैल सुबह पांच बजे तक पेट्रोल पंप के कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। हालांकि इस बीच अच्छी खबर यह है कि प्रदेश में सरकारी पंप खुले रहेंगे। एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष संजीव चौधरी ने बताया कि गए सात सालों में सरकारी तेल एजेंसियों द्वारा पंप डीलरों के कमीशन में कोई इजाफा नहीं किया गया है।