Home छत्तीसगढ़ एसएसटी टीम द्वारा चेकिंग दौरान नगदी 1,04,500 रु जप्त कर विधिवत कार्यवाही...

एसएसटी टीम द्वारा चेकिंग दौरान नगदी 1,04,500 रु जप्त कर विधिवत कार्यवाही किया गया

47
0

दंतेवाड़ा – लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत आचार संहिता लागू होने के बाद से कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी मयंक चतुर्वेदी जिला दंतेवाडा व पुलिस अधीक्षक गौरव राय के निर्देशन में जिला के सरहदी क्षेत्रो में एसएसटी टीम का गठन कर अन्य जिले व राज्यों से आने-जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है।

दिनांक 26 मार्च को एसएसटी चेक पोस्ट नाका भांसी में बचेली की ओर से आ रहे मारूति कार क्रमांक सीजी 18 के 4117 के चालक झुमुक लाल नागेश पिता सुदरू राम नागेश उम्र 40 वर्ष निवासी सुभाष नगर बचेली को रोक कर जांच किया गया, जो की कार के अन्दर डेस्क बोर्ड केबिन में नगदी 1,04,500 रूपये मिला जिसके संबंध चालक झुमुक लाल को उक्त रकम के सबंध में वैध दस्तावेज पेश करने बोलकर नोटिस दिया गया जो जवाब में कोई दस्तावेज नहीं होना बताया। जिसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को देकर विधिवत कार्यवाही कर उक्त नगदी रकम 1,04,500 रूपये जप्त किया गया।

आदर्श आचार संहिता लागू होने पर दन्तेवाड़ा जिले के सरहदी क्षेत्र में एसएसटी टीम द्वारा लगातार वाहनों की सघन जांच की जा कर अवैध शराब, गांजा, नकदी के परिवहन पर सक्त कार्यवाही की जा रही है।