Home देश BJP नेता गौरव भाटिया की कोर्ट में हुई पिटाई, इस बात पर...

BJP नेता गौरव भाटिया की कोर्ट में हुई पिटाई, इस बात पर भड़क गए थे वकील

101
0

ग्रेटर नोएडा –  ग्रेटर नोएडा स्थित सूजरपुर जिला न्यायालय में आज भाजपा प्रवक्ता व अधिवक्ता गौरव भाटिया  के साथ कोर्ट परिसर में मौजूद वकीलों के साथ नोकझोंक हो गई। जानकारी के अनुसार बुधवार दिन में सूरजपुर स्थित जिला न्यायालय में एक मुकदमे की सुनवाई के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के वकील गौरव भाटिया  पहुंचे थे।

जनपद गौतम बुद्ध नगर के अधिवक्ताओं के अनुसार अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया हुआ है। कथित तौर पर टकराव चरम पर पहुंच गया, जिसके परिणामस्वरूप काफी हंगामा हुआ। सूरजपुर कोतवाली के प्रभारी पुष्पराज सिंह ने इस घटना पर टिप्पणी करते हुए कहा कि विवाद अदालत में चल रही हड़ताल के कारण उत्पन्न हुआ। उन्होंने कहा कि इसमें शामिल किसी भी पक्ष द्वारा अभी तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है।

कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि ग्रेटर नोएडा स्थित गौतमबुद्ध नगर की जिला कचहरी में वकीलोंने हड़ताल का ऐलान कर रखा है। बताया जा रहा है कि कचहरी में कार्यरत एक अधिवक्ता के पिता के खिलाफ पुलिस ने किसी मामले को लेकर एफआईआर दर्ज की है। इसी बात से वकीलोंमें रोष में है और वो हड़ताल पर हैं। मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि गौरव भाटिया यूट्यूबर एल्विस यादव से जुड़े एक मामले की पैरवी के लिए कोर्ट पहुंचे थे।

कहा जा रहा है कि कोर्ट में मौजूद वकीलों  ने गौरव भाटिया का विरोध किया और उन्हें काला बैंड उतारने के लिए कहा था। लेकिन धीरे-धीरे वहां बात बढ़ गई और फिर यह विवाद बढ़ने लगा। विवाद बढ़ने की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कचहरी के पास मोर्चा संभाल लिया और भाजपा प्रवक्ता को किसी तरह वहां से निकाल कर उन्हें उनकी गाड़ी तक पहुंचाया गया।