Home छत्तीसगढ़ पूर्व CM भूपेश बघेल के सामने पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने निकाली...

पूर्व CM भूपेश बघेल के सामने पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने निकाली भड़ास – खूब सुनाई खरी-खोटी, लगाए ये गंभीर आरोप

32
0

लोकसभा चुनाव का प्रचार करने राजनादगांव पहुंचे भूपेश बघेल के सामने मंच से ही एक कांग्रेस नेता ने खूब खरी-खोटी सुनाई. इस दौरान नेता ने कांग्रेस कार्यकाल को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए.

राजनांदगांव – छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में कांग्रेस नेता द्वारा दिए गए बयान के बाद राज्य की राजनीति में भूचाल ला दिया है. दरअसल, राजनांदगांव के पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  के सामने ही मंच से अपनी पीड़ा सुनाई. इस दौरान कांग्रेस नेता ने अपनी भड़ास निकालते हुए राज्य के शीर्ष नेताओं पर कई गंभीर आरोप लगाए. कांग्रेस नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले पांच साल में एक भी नेता नहीं दिखा, न ही कार्यकर्ताओं का सम्मान हुआ और न ही यहां कोई काम हुआ.

दरअसल, राजनांदगांव लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व सीएम भूपेश बघेल चुनाव लड़ रहे हैं. भूपेश बघेल सोमवार को राजनांदगांव में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने पहुंचे थे. इसी दौरान भरे मंच से कांग्रेस नेता पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुरेंद्र दाऊ ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए खूब खरी-खोटी सुनाई. इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे.

रोकने पर भी नहीं रुके कांग्रेस नेता

कांग्रेस नेता पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुरेंद्र दाऊ ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा, “पांच साल में कार्यकर्ताओं का न कोई काम हुआ और ना ही कार्यकर्ताओं का सम्मान हुआ. 5 साल में एक ही नेता नहीं दिखा, आज वह गायब है. मेरी बातें यदि बुरी लगी हो तो मुझे पार्टी से निष्कासित कर सकते हैं. 5 साल हम आपसे मिलने के लिए तरसते रहे, अगर मेरी बातें बुरी लगी तो मुझे पार्टी से निष्कासित कर सकते हैं.”

खास बात यह है कि इस दौरान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कांग्रेस नेता को रोकते हुए दिखे, लेकिन वह नहीं रुके और जमकर अपनी भड़ास निकाली. कांग्रेस नेता सुरेंद्र दाऊ के इस को लेकर कांग्रेस में खलबली मची हुई है. बता दें कि राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कांग्रेस ने लोकसभा प्रत्याशी बनाया है, जिसके बाद कार्यकर्ताओं में गुटबाजी दिखती नजर आ रही है.