Home छत्तीसगढ़ नप गया रिश्वतखोर पटवारी – किसान से जमीन नामांतरण के लिए...

नप गया रिश्वतखोर पटवारी – किसान से जमीन नामांतरण के लिए मांगा पैसा, कलेक्टर ने किया पटवारी बृहस्पत प्रधान को निलंबित

12
0

पलारी में रिश्वत लेने की शिकायत के बाद कलेक्टर ने पटवारी को निलंबित

पलारी – छत्तीसगढ़ के पलारी में रिश्वत लेने की शिकायत के बाद कलेक्टर के एल चौहान ने ग्राम सरखोर में पदस्थ पटवारी बृहस्पत प्रधान को निलंबित कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, सरखोर निवासी चंदराम वर्मा पिता शिवकुमार वर्मा थाना पहुंचे। उन्होंने शिकायत दर्ज कराई कि, उन्होंने अपनी सरखोर स्थित भूमि लगभग 19 डिसमिल को बेच दिया। जमीन बेचने की रजिस्ट्री 13 फरवरी 2024 को हुई। रजिस्ट्री के बाद जमीन नामांतरण कराने और ऋण पुस्तिका में दर्ज कराने के लिए पटवारी बृहस्पत प्रधान ने उनसे 5 हजार रुपये की मांग की। शिकायत के बाद कलेक्टर ने पटवारी बृहस्पत प्रधान को निलंबित कर दिया है।