रायपुर – देश में शनिवार को निर्वाचन आयोग ने आचार संहिता लागू कर दी है। जिसके अनुसार छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव तीन चरण में होंगे। आचार संहिता लागू होते ही राजधानी रायपुर में निर्वाचन आयोग के अधिकारी अलर्ट हो गए हैं। जो शहर में लगे हुए राजनैतिक पोस्टर और बैनर हटाए जा रहे हैं।
राज्य में 19 अप्रैल को बस्तर लोकसभा, 26 अप्रैल को कांकेर महासमुंद और राजनांदगांव लोकसभा और 7 मई को सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर लोकसभा में चुनाव होंगे। आपको बता दें कि, आज चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया और आगामी लोकसभा की चुनावों की तारीखों का ऐलान किया है।
राज्य में तैयारियां पूरी
चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। रायपुर में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पुलिस अधिकारियों के एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने कहा है कि राज्य की सुरक्षा एजेंसियों की भूमिका सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने की है, साथ ही आदर्श आचार संहिता का पालन कराने में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 सीटें
छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 सीटें हैं। बीजेपी ने सभी 11 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। वहीं, कांग्रेस ने 6 सीटों के लिए उम्मीदवार उतारे हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो यहां बीजेपी ने 9 सीटों पर जीत दर्ज की थी जबकि कांग्रेस के खाते में केवल दो सीटें आई थीं।