Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में होगा लोकसभा चुनाव, इलेक्शन कमीशन ने किया...

छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में होगा लोकसभा चुनाव, इलेक्शन कमीशन ने किया तारीख का ऐलान

30
0

नई दिल्ली – चुनाव आयोग ने देश के 543 लोकसभा सीटों पर मतदान की तारीख का ऐलान किया है. छत्तीसगढ़ में 11 साटों पर तीन चरणों में मतदान होगा. छत्तीसगढ़ की 11 सीटें जांजगीर-चांपा, कोरबा, रायगढ़, सरगुजा, राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर और बस्तर हैं. पिछले चुनावी साल 2019 में बीजेपी ने नौ सीटें जीती थीं, जबकि कांग्रेस ने दो सीटों पर जीत दर्ज की थी.

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मतदान की तारीख का ऐलान करते हुए कहा कि 19 अप्रैल से मतदान शुरू होगा और 4 जून को रिजल्ट जारी होगा. छत्तीसगढ़ में पहले चरण 19 अप्रैल को केवल एक सीट बस्तर पर ही मतदान होगा, जबकि तीसरे चरण में सात मई को सर्वाधिक सात सीटों पर मतदान होगा.

छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों पर 3 चरणों में मतदान

पहला चरण -19 अप्रैल (1 लोकसभा सीट पर)

बस्तर

दूसरा चरण – 26 अप्रैल (3 लोकसभा सीटों पर)

राजनंदगांव, महासमुंद, कांकेर

तीसरा चरण -7 मई (7 लोकसभा सीटों पर)

सरगुजा, रायगढ़, जांचगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर

State Name Constituency Name Phase Date
Chhattisgarh Bastar Phase 1 19-Apr-24
Chhattisgarh Bilaspur Phase 3 7-May-24
Chhattisgarh Durg Phase 3 7-May-24
Chhattisgarh Janjgir-Champa Phase 3 7-May-24
Chhattisgarh Kanker Phase 2 26-Apr-24
Chhattisgarh Korba Phase 3 7-May-24
Chhattisgarh Mahasamund Phase 2 26-Apr-24
Chhattisgarh Raigarh Phase 3 7-May-24
Chhattisgarh Raipur Phase 3 7-May-24
Chhattisgarh Rajnandgaon Phase 2 26-Apr-24
Chhattisgarh Surguja Phase 3 7-May-24

पहला चरण

नोटिफिकेशन- 20 मार्च

नामांकन खत्म- 28 मार्च

नामांकन की स्क्रूटनी- 30 मार्च

नामांकन वापसी- 2 अप्रैल

मतदान- 19 अप्रैल

दूसरा चरण

नोटिफिकेशन- 28 मार्च

नामांकन खत्म- 4 अप्रैल

नामांकन की स्क्रूटनी- 5 अप्रैल

नामांकन वापसी- 8 अप्रैल

मतदान- 26 अप्रैल

तीसरा चरण

नोटिफिकेशन- 12 अप्रैल

नामांकन खत्म- 19 अप्रैल

नामांकन की स्क्रूटनी- 20 अप्रैल

नामांकन वापसी- 22 अप्रैल

मतदान- 7 मई

बीजेपी ने सभी सीटों पर उतारे उम्मीदवार

इससे पहले बीजेपी ने सभी 11 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. हैरानी की बात यह है कि पिछले आम चुनाव में इन छह सीटों में से पांच पर एक अलग उम्मीदवार ने चुनाव लड़ा था. बीजेपी द्वारा नामों की घोषणा के कुछ दिनों बाद कांग्रेस ने भी छत्तीसगढ़ के लिए केवल 6 उम्मीदवारों की सूची जारी की, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा दो पूर्व मंत्री और एक मौजूदा सांसद शामिल हैं.

पिछले साल छत्तीसगढ़ में भी विधानसभा चुनाव हुए थे जहां बीजेपी ने जीत हासिल की थी. चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, भाजपा ने 54 सीटें जीतीं, जबकि कांग्रेस ने 35 सीटें जीतीं.tv9