रायपुर – सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं घायलों को त्वरित उपचार हेतु उच्चतम न्यायालय द्वारा सड़क दुर्घटना में घायलों को त्वरित चिकित्सा उपलब्ध कराने वाले व्यक्तियों को गुड सेमेरिटंस अर्थात नेक व्यक्ति की संज्ञा देते हुए इन्हे प्रोत्साहित व पुरस्कृत करने को निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर संतोष कुमार सिंह सड़क दुर्घटना में घायलों को त्वरित सहायता पहुचा कर जान बचाने वाले 06 गुड सेमेरिटंस को कंट्रोल रूम में सम्मानित किया गया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात/प्रोटोकाल अनुराग झा एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर गुरजीत सिंह उपस्थित रहे।
बता दें कि भारत देश में प्रति वर्ष सड़क दुर्घटना में लगभग डेढ़ लाख लोगो की मृत्यु होती है, जिसका प्रमुख कारण घायलों को त्वरित चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध नही होने के कारण होता है। सड़क दुर्घटना के दौरान 30 मिनट का समय गोल्डन आवर कहलाता है इस दौरान यदि घायल व्यक्ति को किसी भी प्रकार से हास्पिटल तक पहुंचा दिया जाता है या फिर चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध करा दिया जाता है तो घायल की जान बचाई जा सकती है। किन्तु अधिकांश सड़क दुर्घटनों में लोगों द्वारा बार बार पेशी जाना पड़ेगा व पुलिस द्वारा बार बार पूछताछ के लिए आना पडे़गा परेशानी होगी सोचकर मोबाइल फोन से विडियों फोटो बना लिया जाता है किन्तु घायल की जान बचाने हेतु कोई उपाय नही किया जाता जिससे घायल व्यक्ति त्वरित उपचार के अभाव में तड़प-तड़प कर दम तोड़ देता है। जिसे दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायुपर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि थाना क्षेत्र में घटित सड़क दुर्घटना में घायल को त्वरित सहायता पहुंचाने हेतु गुड सेमेरिटंस का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने एवं घायल को त्वरित सहायता पहुंचाकर जान बचाने वाले गुड सेमेरिटंस को प्रोत्साहित व पुरस्कृत करने हेतु उपस्थित कराने निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में आज दिनांक को रायपुर जिले में घटित विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद करने वाले गुड सेमेरिटंस को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा मोंमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही इनका फोटो बड़े-बड़े होर्डिंग में लगाने निर्देशित किया गया।
सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने वाले गुड सेमेरिटंस निम्नानुसार है:-
01. श्री दशरथ साहू पिता श्री महरू राम साहू ग्राम बगदेहीपारा, नवापारा रायपुर द्वारा दिनांक 12 दिसम्बर 2023 को बस स्टैण्ड नवापारा एवं दिनांक 22 फरवरी 2024 को ग्राम पिपरौद चौक के पास हुए सड़क दुर्घटना में तत्काल 108 एम्बुलेंस बुलाकर हास्पिटल पहुचा कर उनकी जान बचाने में अहम भूमिका निभाई।
02. श्री खिलेश्वर महंत पिता श्री फेरूदास महंत ग्राम भैसा द्वारा दिनांक 09 दिसम्बर 2023 को ग्राम कनकी के पास मो.सा. और पीकप में हुए दुर्घटना में घायलों को तत्काल 108 एम्बुलेंस बुलाकर खरोरा हास्पिटल पहुचा कर उनकी जान बचाई।
03. श्री कार्तिक कुमार निर्मलकर पिता श्री एन.नागराजन हाउसिंग बोर्ड कालोनी सेजबहार रायपुर द्वारा दिनांक 11 फरवरी 2024 को डुण्डा नाला के पास एक कार अल्टो अनियंत्रित होकर नाले में जा घुसा था जिसमें चालक व सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गयेे थे जिसे तत्काल क्रेन वाहन उपलब्ध कर बाहर निकालकर तत्काल 108 एम्बुलेंस बुलाकर हास्पिटल बुलाकर चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराया गया।
04. श्री रविकुमार साहू पिता श्री खेमलाल साहू ग्राम सेजबहार रायपुर द्वारा दिनांक 16 जनवरी 2024 को मुजगहन नाला के पास एक कार अनियंत्रित होकर नाले में गिर गया था जिसमें चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे तत्काल 108 एम्बुलेंस बुलाकर उपचार हेतु हास्पिटल भेजकर उनकी जान बचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
05. श्री गोविंदा साहनी पिता श्री साधेलाल साहनी थाना माना कैम्प रायपुर द्वारा वर्ष 2023 में डुमरतराई में ट्रक एवं मो0सा0 के बीच घटित सड़क दुर्घटना में मो0सा0 चालक एवं सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये थे जिसे तत्काल डायल 108 एम्बुलेंस बुलाकर स्वयं घायलों को लेकर मेकाहारा हास्पिटल पहुंचाया एवं उनके परिजनों को खबर कर उनके आते तक हास्पिटल में रहकर उपचार कराया गया।
06. श्री पार्थ वैष्णव पिता शिव कुमार वैष्णव अभनपुर द्वारा दिनांक 06 एवं 07 फरवरी को अभनपुर सिग्नल के पास घटित गंभीर सड़क दुर्घटना में घायलों को तत्काल अभनपुर के कृष्णा हॉस्पिटल में पहुंचाकर चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराया गया।
उक्त सभी छः गुड सेमेरिटन को घायलों की मद्द करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा सराहना करते हुए भविष्य में भी इस प्रकार से घायलों की सहायता करने हेतु प्रोत्साहित किया गया