Home देश लोकसभा चुनाव 2024: कांग्रेस ने जारी की 39 उम्मीदवारों की लिस्ट, वायनाड...

लोकसभा चुनाव 2024: कांग्रेस ने जारी की 39 उम्मीदवारों की लिस्ट, वायनाड से राहुल गांधी, राजनांदगाव से भूपेश बघेल का नाम शामिल

47
0
वायनाड से राहुल गांधी, राजनांदगांव से भूपेश बघेल… कांग्रेस ने जारी की 39 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

सूत्रों की मानें तो 7 चरणो में ये चुनाव हो सकता है. लेकिन उससे पहले सियासी पारा चढ़ा हुआ है. सभी पार्टियां उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार करने में जुटी है… बीजेपी 195 उम्मीदवारों की एक लिस्ट जारी कर चुकी है. इसके अलावा कई क्षेत्रीय पार्टियों ने भी लिस्ट जारी कर दी हैं. इस बीच आज शुक्रवार को कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 60 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है.

नई दिल्ली – आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी है। ऐसे में कई राजनीतिक दल एक के बाद एक अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रहे हैं। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 2 मार्च के दिन अपने 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। इसके बाद से ही सियासी गलियारों में कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली सूची आने की अटकलें तेज हो गई थीं।

माना जा रहा है कि पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार की पहली लिस्ट जारी कर सकती है। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद लिस्ट जारी हो चुकी है। पहली लिस्ट में 39 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। जिसमें राहुल गांधी और छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल का नाम भी शामिल है।

कांग्रेस ने 39 में से 15 पर सामान्य, 24 में एससी, एसटी, और ओबीसी उम्मीदवार उतारे

कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, “हम आज 39 उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा कर रहे हैं, जिसमें कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेष बघेल शामिल हैं। इस सूची में 15 लोग सामान्य वर्ग से और 24 लोग SC, ST, OBC और अल्पसंख्यक वर्ग से है।”

कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, ” “हम (कांग्रेस) अब चुनाव मोड में आ चुके हैं। एक तरफ हमारे नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा कर रहे हैं। यात्रा अब गुजरात पहुंच चुकी है और कई राज्यों को कवर कर चुकी है…17 मार्च को मुंबई में विशाल रैली होगी… हमने INDIA गठबंधन की सहयोगी पार्टियों के सभी नेताओं को मुंबई रैली में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है…”

बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र की 23 सीट पर जीत हासिल की थी। वहीं, भाजपा के बाद पुरानी शिवसेना ने 18 सीट हासिल की थीं। जहां राकांपा को चार सीट पर जीत मिली थी, वहीं कांग्रेस और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) को एक-सीट पर विजय मिली थी और एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार के खाते में गई थी।

छत्तीसगढ़ की इन लोकसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी घोषित! यहां देखें किसे कहां से मिली टिकट

छत्तीसगढ़ के 6 प्रत्याशी समेत 7 राज्यों के 36 प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लग चुकी है।

जारी सूची के अनुसार छत्तीसगढ़ में जो नाम सामने आए हैं उनमें जांजगीर लोकसभा सीट से शिव डहरिया, कोरबा लोस से ज्योत्सना महंत, राजनांदगांव लोस से भूपेश बघेल, दुर्ग लोकसभा से राजेंद्र साहू, रायपुर लोकसभा से विकास उपाध्याय, महासमुंद लोकसभा से ताम्रध्वज साहू का नाम तय हो गया है।

17 मार्च को भारत जोड़ो यात्रा का समापन

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की  ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ 17 मार्च को मुंबई के शिवाजी पार्क में एक रैली के आयोजन के साथ खत्म हो जाएगी। इस रैली से पार्टी चुनावी मोड में आ चुकी है।