Home छत्तीसगढ़ कुंभ कल्प में उमड़ी भक्तों की भीड़, साधु संतों ने शोभायात्रा निकालकर...

कुंभ कल्प में उमड़ी भक्तों की भीड़, साधु संतों ने शोभायात्रा निकालकर किया प्रदर्शन

21
0

राजिम – महाशिवरात्रि के अवसर पर देशभर से साधु संत राजिम कुंभ कल्प पहुंचे हैं। बड़ी संख्या में विदेश से भी पर्यटक पहुंचे हैं। महाशविरात्रि पर शोभायात्रा के दौरान नागा साधुओं ने शौर्य प्रदर्शन किया।

विशाल शोभायात्रा को देखने लाखों की संख्या में लोग पहुंचे हैं। आज शाम को राजिम कुंभ कल्प का समापन होगा। समापन समारोह में राज्यपाल शामिल होंगे।राजिम कुंभ कल्प मेला में शनिवार को नागा संतों ने भगवान दत्तात्रेय का आह्वान करते हुए पेशवाई यात्रा निकाली। यह पेशवाई दत्तात्रेय मंदिर से शस्त्र पूजन कर आरंभ किया गया। पेशवाई दत्तात्रेय मंदिर से प्रारंभ होकर सुंदरलाल शर्मा चौक, व्हीआईपी मार्ग, राजिम-नवापारा पुल, इंदिरा मार्केट से मेला मैदान होते हुए संत समागम स्थित अपने पंडाल में पहुंची, जहां विधि-विधान पूर्वक पूजा-अर्चना कर भगवान दत्तात्रेय को स्थापित किया गया। पेशवाई के दौरान नागा साधुओं ने विभिन्न करतब दिखाते हुए शस्त्र प्रदर्शन किया। इस दौरान अखाड़ों को देखने एवं नागा-साधुओं का आशीर्वाद प्राप्त करने सड़कों के किनारे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा रही।

राजिम में महाशिवरात्रि पर आज कुलेश्वरनाथ मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है। भगवान भोलेनाथ के दर्शन-पूजा कर भक्त परिवार की खुशहाली की कामना कर रहे। वहीं राजिम कुंभ कल्प में साधु संतों ने भव्य शोभायात्रा निकाली।