Home छत्तीसगढ़ राजिम कुंभ कल्प का आगाज, त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने...

राजिम कुंभ कल्प का आगाज, त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने भक्तों का लगा तांत,पहुंचे विदेशी पर्यटक

24
0

राजिम – छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में स्थित पवित्र धार्मिक नगरी त्रिवेणी संगम राजिम में प्रतिवर्ष माघ पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक 15 दिनों का मेला लगता है। राजिम में तीन नदियों का संगम है, इसलिए इसे त्रिवेणी संगम भी कहा जाता है। यहां मुख्य रूप से तीन नदियां बहती हैं, जिनके नाम क्रमशः महानदी, पैरी नदी और सोंढूर हैं। संगम स्थल पर कुलेश्वर महादेव जी विराजमान हैं।

इसी कड़ी में पर्व स्नान के साथ राजिम कुंभ कल्प का हुवा आगाज। माघ पूर्णिमा पर आस्था की डुबकी लगाने हजारों लोग पहुंचे राजिम। त्रिवेणी संगम में सुबह 4 बजे से लगा रहे है आस्था का डुबकी, स्नान कर महानदी और सूर्य देव को कर रहे है अर्घ्य अर्पित। रेत की शिवलिंग की पूजा कर कर रहे हैं दीपदान, आज शाम मुख्य मंच से होगा विधिवत राजिम कुंभ कल्प का आगाज, भगवान राजीव लोचन कुलेश्वरनाथ महादेव के मंदिर में लगा भक्तों का तांता।