Home देश झारखंड की चंपाई सोरेन सरकार फ्लोर टेस्ट में पास, पक्ष में पड़े...

झारखंड की चंपाई सोरेन सरकार फ्लोर टेस्ट में पास, पक्ष में पड़े 47 वोट

24
0
झारखंड विधानसभा सोमवार को हुए फ्लोर टेस्ट में सीएम चंपाई सोरेन सरकार पास हो गई है। विश्वास प्रस्ताव पर कराई गई वोटिंग में सरकार के पक्ष में 47 वोट पड़े हैं।

रांची – झारखंड विधानसभा सोमवार को हुए फ्लोर टेस्ट में सीएम चंपाई सोरेन सरकार पास हो गई है। विधानसभा अध्यक्ष द्वारा विश्वास प्रस्ताव पर कराई गई वोटिंग में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेतृत्व वाले गठबंधन की सरकार को 47 वोट मिले, जबकि प्रस्ताव के विरोध में 29 वोट डाले गए। फ्लोर टेस्ट के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है। फ्लोर टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झामुमो के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन के सभी विधायक विधानसभा पहुंचे हैं। बता दें कि, 81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा में ‘झामुमो-कांग्रेस-राजद’ गठबंधन के 47 विधायक हैं और इसे सीपीआईएमएल (एल) के एक विधायक का बाहर से समर्थन प्राप्त है।

झामुमो और गठबंधन के विधायक रविवार शाम को ही हैदराबाद से विशेष विमान के जरिये रांची पहुंच गए थे। इन सभी विधायकों ने विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लेने का विश्वास जताया है। झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम ने कहा है कि हमारे सभी विधायक एकजुट हैं। हमारे पास 48 से 50 विधायकों का समर्थन है। झामुमो विधायक मिथिलेश ठाकुर ने भी दावा किया कि झामुमो के नेतृत्व वाला गठबंधन विश्वास मत हासिल कर लेगा। उन्होंने दावा किया कि राज्य में भाजपा के कई विधायक भी गठबंधन के समर्थन में हैं।

झारखंड की चंपाई सोरेन सरकार फ्लोर टेस्ट में पास, पक्ष में पड़े 47 वोट

झारखंड विधानसभा सोमवार को हुए फ्लोर टेस्ट में सीएम चंपाई सोरेन सरकार पास हो गई है। विधानसभा अध्यक्ष द्वारा विश्वास प्रस्ताव पर कराई गई वोटिंग में जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन को 47 वोट मिले, जबकि प्रस्ताव के विरोध में 29 वोट डाले गए।

झारखंड के राजनीतिक घटनाक्रम पर बीजेपी सांसद समीर उरांव ने कहा, “आज फ्लोर टेस्ट होने वाला है। हालांकि, विधायक एकजुट नहीं हैं, इसलिए वे हैदराबाद और अन्य स्थानों पर जा रहे हैं। जनता भी सरकार को खारिज करने के मूड में है।”

हेमंत सोरेन बोले- मैं आंसू नहीं बहाऊंगा…

चंपाई सोरेन के फ्लोर टेस्ट से पहले झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आंसू नहीं बहाऊंगा, आंसू वक्त के लिए रखूंगा, आप लोगों के लिए आंसू का कोई मोल नहीं। हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा नहीं चाहती कि झारखंड में कोई आदिवासी मुख्यमंत्री 5 साल पूरा करे, उन्होंने अपने शासनकाल में किसी को ऐसा नहीं करने दिया।

 झारखंड पर बुरी नजर डालने वालों को हम मुंहतोड़ जवाब देंगे : हेमंत सोरेन

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा को संबोधित करते हुए कहा, “मुझे कोई गम नहीं कि मुझे आज ईडी ने पकड़ा है। झारखंड मुक्ति मोर्चा का उदय झारखंड के मान, सम्मान, स्वाभिमान को बचाने के लिए हुआ है और जो भी बुरी नजर डालेगा, उसे हम मुंह तोड़ जवाब देंगे।

हेमंत सोरेन ने विधानसभा में केंद्रीय जांच एजेंसियोंं पर निकाली भड़ास

झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के फ्लोर टेस्ट से पहले झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा में कहा कि यह झारखंड है, यह देश का एक ऐसा राज्य है जहां हर कोने में आदिवासी-दलित वर्गों से अनगिनत सिपाहियों ने अपनी कुर्बानी दी है। ED-CBI-IT जिन्हें देश के विशेष और काफी संवेदनशील व्यवस्थाएं कहीं जाती हैं… जहां करोड़ों रुपये डकार कर इनके सहयोगी विदेश में जा बैठे हैं, उनका एक बाल बांका करने की इनकी औकात नहीं है। इनकी औकात है तो देश के आदिवासी दलित-पिछड़ों और बेगुनाहों पर अत्याचार करने की। अगर है हिम्मत तो सदन में कागज पटक कर दिखाए कि यह साढ़े 8 एकड़ की जमीन हेमंत सोरेन के नाम पर है, अगर हुआ तो मैं उस दिन राजनीति से अपना इस्तीफा दे दूंगा।