Home देश जेडीयू कर रही है ना ना… पर इन तीन संकेतों से समझिए...

जेडीयू कर रही है ना ना… पर इन तीन संकेतों से समझिए क्यों नीतीश कुमार पलटी मार सकते हैं?

19
0
बिहार में भले ही जेडीयू-आरजेडी सब ठीक होने का दावा कर रहे हों लेकिन पिछले कुछ बयानों में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के सुर नीतीश कुमार को लेकर नरम पड़े है.

पटना – मंगलवार यानी 23 जनवरी को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद अटकलें लगाई जाने लगी कि नीतीश कुमार एक बार फिर पलटी मार सकते हैं. सियासी गलियारों में इस बात की भी चर्चा है कि नीतीश कुमार इस लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए में शामिल हो सकते है.

इन अटकलों पर विराम लगाने के लिए सीएम नीतीश के राजनीतिक सलाहकार केसी त्यागी ने अलग-अलग मीडिया चैनल को दिए अपने बयान में कहा कि बिहार सरकार में सब कुछ ठीक है. इतना ही नहीं उन्होंने राज्यपाल-सीएम की मुलाकात को शिष्टाचार मुलाकात तक बता दिया.

अब भले ही केसी त्यागी सबकुछ ठीक होने का दावा कर रहे हों लेकिन एक हकीकत ये भी है कि पिछले कुछ बयानों में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के सुर नीतीश कुमार को लेकर नरम पड़े है. इतना ही जेडीयू, आरजेडी और बीजेपी तक, सभी पार्टियों के भीतर बैठकों का दौर भी बढ़ गया है.

ऐसे में इस रिपोर्ट में विस्तार से समझते हैं कि नीतीश कुमार को लेकर अटकलबाजी की शुरुआत आखिर कहां से हुई?

दरअसल बिहार के मुख्यमंत्री और इंडिया अलायंस की शुरुआत करने वाले नेताओं में शामिल नीतीश को इसी अलायंस में न संयोजक पद मिला न पीएम की उम्मीदवारी का मौका. इतना ही नहीं खबर तो ये भी है नीतीश सीटों के बंटवारे में हो रही देरी को लेकर भी नाराज है.

इस बीच भारतीय जनता पार्टी के हाल के बयान ने आग में घी का काम किया है. ऐसा लग रहा है कि बीजेपी जेडीयू को लेकर नरम रुख अख्तियार करने के लिए तैयार है. बीजेपी और जेडीयू के बीच के झुकाव के इसके इशारे तो कई हुए हैं, लेकिन अभी तक कोई पुख्ता परिणाम सामने नहीं आया है.