Home देश ‘नीतीश कुमार गाते थे मैं मायके चली जाउंगी…’, बिहार के सियासी घमासान...

‘नीतीश कुमार गाते थे मैं मायके चली जाउंगी…’, बिहार के सियासी घमासान पर बोले गिरिराज सिंह, राहुल गांधी को भी दी नसीहत

17
0

नई दिल्ली – बिहार में चल रहे राजनीतिक घमासान को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर भी कमेंट किया. गिरिराज सिंह ने यहां तक कह दिया कि राहुल को न्याय यात्रा की जगह ज्ञान यात्रा पर जाना चाहिए.

बिहार में चल रही सियासी उठापटक पर गिरिराज सिंह बोले, “पहले भी नीतीश कुमार गाना गाते थे कि मैं मायके चली जाउंगी, लेकिन हमारे लिए नीतीश कुमार के दरवाजे बंद हैं. उनके लिए बीजेपी में जगह नहीं है. नीतीश कुमार कुर्सी से जमे हुए हैं, वह अपनी कुर्सी और लालू परिवार नहीं छोड़ सकते हैं.”

‘बिहार में 6-5 का खेल चल रहा है’

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वंशवाद की राजनीति पर दिए गए बयान और रोहिणी आचार्य के ट्वीट पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “यहां (बिहार) 6-5 का खेल चल रहा है. दोनों जब से बिहार में आए हैं तब से बार्गेनिंग ही चल रहा है.”

इंडिया गठबंधन पर गिरिराज सिंह का वार

इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “आम उम्मीदवार देने की मानसिकता उस दिन भी नहीं थी और आज भी नहीं है.  जहां स्वार्थों का मेल जोल हो वहां आम उम्मीदवार कहां होगा. आम उम्मीदवार तब होता है जब स्वार्थहीन गठबंधन हो.”

न्याय यात्रा पर राहुल गांधी को गिरिराज सिंह की नसीहत

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस की न्याय यात्रा पर टिप्पणी करते हुए कहा, “राहुल गांधी ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्हें कुछ नहीं पता है. वे किस पर और क्यों बयान देते हैं. गठबंधन है कि नहीं है उन्हें पता नहीं, वह बस चल रहे हैं. उन्होंने राहुल गांधी को नसीहत देते हुए कहा, “मैं तो अभी भी कह रहा हूं कि आप भारत न्याय यात्रा को छोड़ो और ज्ञान यात्रा पर आओ. अगर ज्ञान हो गया तो सब कुछ हो गया.”

कटिहार की घटना का जिक्र कर नीतीश कुमार पर साधा निशाना

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आगे कहा, “बिहार के कटिहार में हनुमान जी की मूर्तियां नष्ट कर दी गईं. मैं नीतीश कुमार को चेतावनी देता हूं कि अगर इस मुद्दे को गंभीरता से नहीं लिया गया तो उन्हें इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा. आने वाले दिनों में हनुमान जी का गदा सनातनियों के हाथों से इनको पड़ेगी.”