रायपुर – अय्यूब खान सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ ने बताया भारत जोडो यात्रा जो कश्मीर से कन्याकुमारी लगभग 4000 किलो मीटर तक 5 महीने तक हजोरो लाखो लाखो लोगो के साथ राहुल गांधी ने पैदल चला था जो पूरे देश में शानदार सफलता का मुकाम हासिल किया था देश की जनता मे अमिट छाप छोड़ा था देश की बुनियादी समस्या को मजबूती से उठाया था ।
अब फिर से वही भारत जोड़ो यात्रा 2 कि शुरूवात भारत जोड़ो न्याय यात्रा के नाम से राहुल गांधी 14 जनवरी को मणिपुर को शुरू कर रहे यह यात्रा 14 जनवरी से 20 मार्च को मणिपुर से मुंबई तक होगी जो 6700किलोमीटर दूरी तक होगी जो देश 15 राज्यो 110 जिले तक पहुंचेगी।
खान ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा उद्देश्य मुझे बहुत पसंद आया था पहले भी अपने से होकर मैने साथियों के साथ देश के दक्षिण से उत्तर जिला कन्याकुमारी से भारत के 6 राज्यो मे चलकर कश्मीर श्रीनगर तक चला था अब पुनः मैं पूर्व से पश्चिम तक न्याय यात्रा में शामिल होकर अपने नेता राहुल गांधी का समर्थन देता रहूंगा यात्रा मे शामिल होने के लिये दुर्ग जिला से प्रमुख रूप इंफाल पहुंचने वाले में अय्यूब खान,इमरान अंसारी प्रदेश सचिव सोशल मिडिया विभाग छत्तीसगढ़,रवि दुबे,पार्षद अनवर हुसैन, पुरषोत्तम सोनवानी,जितेंद्र शर्मा ,रवि राजपूत आदि पहुंचे है