Home छत्तीसगढ़ बस्तर में लाल आतंक को तगड़ा झटका, कमांडर सहित 3 नक्सलियों ने...

बस्तर में लाल आतंक को तगड़ा झटका, कमांडर सहित 3 नक्सलियों ने किया सरेंडर

29
0

पवन शर्मा गीदम – दंतेवाड़ा में पुलिस की विशेष पहल घर वापस आईये अभियान को शनिवार को बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस अफसरों के समक्ष एलओएस कमांडर सहित तीन नक्सलियों ने समर्पण किया। विगत वर्ष दिसंबर में आदवाल के जंगलों में पुलिस नक्सलियों के मध्य मुठभेड़ हुई थी, जिसमें कटेकल्याण एरिया कमेटी अंतर्गत डुमाम एलओएस कमांडर गंगा उर्फ लोकेश मुचाकी (30 वर्ष) भागने में कामयाब रहा। पुलिस उप महानिरीक्षक कमलोचन कश्यप, पुलिस अधीक्षक गौरव राय और डीआईजी सीआरपीएफ विकास कठेरिया के समक्ष लोकेश मुचाकी ने आत्मसमर्पण किया।

एलओएस कमांडरगंगा उर्फ लोकेश मुचाकी कटेकल्याण थाना अंतर्गत चिकपाल के जंगल पारा का निवासी है। राज्य शासन द्वारा उक्त कैडर के नक्सली की गिरफ्तारी पर 5 लाख रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया है। वहीं पुलिस अधीक्षक द्वारा 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया है। नक्सली लीडर विभिन्न मुठभेड़ में शामिल था। इनमें विगत वर्ष दिसंबर में डब्बा मुठभेड़ प्रमुख रूप से शामिल है। इसी कड़ी में डब्बा पंचायत डीएकेएमएम सदस्य मुचा की मुड़ा (26 वर्ष) ने घर वापसी की। उक्त नक्सली सुकमा जिला अंतर्गत कूकानार थाना के पिटेडब्बा गांव का निवासी है।इसी क्रम में डब्बा पंचायत चेतना नाट्य मंडली सदस्य आयता कुहराम (26 वर्ष) ने भी आत्मसमर्पण किया। उक्त नक्सली लीडर सुकमा जिला अंतर्गत पुलिस थाना कूकानार अंतर्गत पिटेडब्बा का निवासी है। उल्लेखनीय है कि घर वापस आईये अभियान अंतर्गत 659 नक्सलियों ने घर वापसी की है। राज्य शासन द्वारा उनके पुनर्वास की उचित व्यवस्था की जाएगी।