बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष करूंगा – जनक ध्रुव
गरियाबंद – बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 15 वर्षो बाद कांग्रेस के विधायक निर्वाचित होने के बाद आज शनिवार को पहली बार जब नवनिर्वाचित विधायक जनक ध्रुव ग्राम धुरवागुड़ी, गोहरापदर, देवभोग, माड़ागांव, बरही ग्राम पहुंचे तो कांग्रेस कार्यकर्ताओ और क्षेत्र के हजारो ग्रामीणों ने ऐतिहासिक स्वागत किया गांव गांव में जमकर आतिशबाजी किया गया गाजेबाजे और डीजे की धुन में नाचते थिरकते तथा जिंदाबाद के नारे लगाते आभार रैली निकाली गई।
इस दौरान कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ताओं सहित क्षेत्र के जनता ने फुलमाला के साथ स्वागत करते हुए जनक ध्रुव को फुलमाला से लाद दिया। आभार रैली के दौरान खुली जीप में नवनिर्वाचित विधायक जनक ध्रुव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति स्मृति ठाकुर, ब्लाॅक कांग्रेस देवभोग अध्यक्ष भुपेन्द्र मांझी, दुर्गाचरण अवस्थी, गरियाबंद जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता नीरज ठाकुर को कार्यकर्ताओं ने सवार कर रैली निकाली।
नवनिर्वाचित विधायक जनक ध्रुव ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए सबसे पहले बिन्द्रानवागढ़ की जनता का आभार व्यक्त किया और कहा 2013 में चुनाव हारने के बावजूद मै लगातार बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता की सेवा के लिए सतत लगा रहा यह मेरा कर्मभूमि है और बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए सड़क से सदन तक की संघर्ष करूंगा
उन्होने अपने जीत को जनता की जीत बताते हुए कहा विधानसभा चुनाव में जिस तरह कांग्रेस के एक एक कार्यकर्ता अपनी संपूर्ण शक्ति लगाकर उन्हे विजयी दिलाई है यह राजनीति के लिए एक इतिहास बन गई है की जहां प्यार विश्वास एकता और समर्पण होता है उस परिवार की एकता को कोई तोड़ नही सकता। उन्होने कहा बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 15 वर्षो तक लगातार भाजपा के विधायक चुनाव जितते आये है और जनता के विकास के लिए उनके द्वारा जो कार्य करना था नही किया गया जिसके कारण क्षेत्र की जनता ने उन्हे विधानसभा का सदस्य निर्वाचित कर भेजा है। श्री ध्रुव ने कहा बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र की समस्या अब मेरी समस्या है मै हमेशा जनता के बीच में रहूंगा और इस क्षेत्र के विकास में कोई कमी नही होने देने का भी वायदा किया। श्री जनक ध्रुव ने कहा बिन्द्रानवागढ़ के विकास के लिए जरूरत पड़ी तो सरकार से छिनकर लाउंगा हमेशा की तरह क्षेत्र की जनता की हर संघर्ष में मेरा साथ रहेगा और मै भरोसा दिलाता हूं आप लोगो के विश्वास में पूरा खरा उतरने का कोशिश करूंगा।
जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष श्रीमति स्मृति ठाकुर ने कहा बिन्द्रानवागढ़ की जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के विकास के लिए भाई जनक ध्रुव को विधायक चुने है निश्चित रूप से जनक ध्रुव क्षेत्र की जनता के विकास के लिए हमेशा कार्य करेंगे। इस मौके पर प्रमुख रूप से ब्लाॅक कांग्रेस महामंत्री अरूण सोनवानी, युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव अमित मिरी, सुधीर अग्रवाल, राजेश तिवारी, सोदर कश्यप, गोविंद रेंगे, जयसन नागेश, गौरव मिश्रा, वासुदेव बीसी, नीलकंठ बीसी, महेन्द्र सोमवंशी, केसु सिन्हा, घनश्याम प्रधान, यशंवत मरकाम, सेवन पुजारी, श्रवण सतपति, पंकज मांझी, राजेश तिवारी, उमेश डोंगरे, वेणु डोंगरे, अल्तमस खान, चित्रांश ध्रुव, निहाल नेताम, सूरज शर्मा, मनोज नागेश, अरूण सोनवानी, अरूण मिश्रा, धनेश्वर प्रधान, शंकर नागेश, आशीष पांडे, चितरंजन, सुशील नायक, विजय मांझी, महेश नागेश, भविष्य प्रधान, मोनू अवस्थी, प्रेम यादव, भुवन बीसी, मुकेश बीसी, प्रेम बीसी, अजित नायक, अखिलेश बघेल, नवीन सेन सहित सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व क्षेत्र की जनता उपस्थित थे।