रायपुर / नई दिल्ली – छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज शनिवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान छत्तीसगढ़ के विकास, प्रगति और जनहित से जुड़ी विभिन्न जनकल्याण योजनाओं की संबंध में विस्तार से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में सेवा, सुशासन, जनकल्याण और विकास के नए आयाम स्थापित करेगी। प्रधानमंत्री को ‘मोदी की गारंटी’ पर छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से लिए गए त्वरित निर्णय और पहल की जानकारी दी।
उन्होंने पीएम मोदी से कहा कि प्रधानमंत्री की घोषणा के अनुरूप सरकार गठन होते ही पहली कैबिनेट बैठक में 18 लाख से अधिक परिवारों को प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए गए हैं। राज्य के किसानों से किये वादे के अनुरूप छत्तीसगढ़ सरकार ने 1 नवंबर 2023 से ही 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान 3100 रुपये की दर से खरीदने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि सुशासन दिवस पर 13 लाख से अधिक किसानों को दो साल का बकाया धान की बोनस राशि 3716 करोड़ 38 लाख रुपये का भुगतान भी किया जाएगा।
उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी की मुलाकात
इससे पूर्व बीते मुख्यमंत्री साय ने सुबह में उपराष्ट्रपति निवास पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात की। इस दौरान राज्य के उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा भी मौजूद रहे। इससे पूर्व मुख्यमंत्री साय ने सुबह में उपराष्ट्रपति निवास पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात की। इस दौरान राज्य के उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा भी मौजूद रहे।