अंबिकापुर – विधानसभा चुनाव जीतने के बाद सरगुजा के विधायक फ़ॉर्म में आ गए हैं . यहां 3 विधायकों ने एक साथ सरगुजा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दबिश दी. जब तीनों एक साथ शनिवार की रात मेडिकल कॉलेज पहुंचे तो अस्पताल में हड़कंप मच गया.
इन तीनों ने मरीज और उनके परिजनों से बात की. अस्पताल की व्यवस्थाएं देखीं और इस दौरान जो खामियां नजर आई, उसे सुधारने के लिए सप्ताह भर का अल्टीमेटम दिया. विधायकों की दबिश के बाद अब अस्पताल प्रबंधन भी हरकत में आ गया है.
6 जिलों के मरीज यहां कराते हैं इलाज
दरअसल, अंबिकापुर का मेडिकल कॉलेज अस्पताल संभाग का एकमात्र सुपर स्पेशलिटी अस्पताल है. यहां संभाग के 6 जिलों के लाखों मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं. यहां अकसर अव्यवस्थाओं को लेकर सवाल उठते रहते हैं. मरीज और उनके परिजन सुविधाएं नहीं मिलने का आरोप लगाते हैं. ऐसे में सरगुजा क्षेत्र की 3 विधानसभा सीटों से जीतने वाले विधायक राजेश अग्रवाल, प्रबोध मिंज और पूर्व सैनिक रामकुमार टोप्पो इस अस्पताल में अचानक पहुंच गए, ताकि अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं को उजागर किया जा सके.
अफसरों ने दिए जवाब
तीनों विधायकों की जब एक साथ अस्पताल में एंट्री हुई, तो अफसर हरकत में आ गए. अम्बिकापुर के कलेक्टर कुंदन कुमार, कॉलेज और अस्पताल प्रबंधन की टीम भी मौके पर पहुंच गई. विधायकों ने अफसरों से सवाल भी किए. वहीं, अव्यवस्थाओं पर अफसर सफाई देते नजर आए. इस दौरान मरीजों ने भी अपनी परेशानी बताई. इसके बाद यहां की व्यवस्था सुधारने के लिए विधायकों ने अफसरों को एक हफ्ते का अल्टीमेटम दिया. दरअसल, राजेश अग्रवाल अंबिकापुर, प्रबोध मिंज लुण्ड्रा और रामकुमार टोप्पो सीतापुर के विधायक हैं.