Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 19 से, रामविचार नेताम बनाए गए प्रोटेम...

छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 19 से, रामविचार नेताम बनाए गए प्रोटेम स्पीकर

12
0

रायपुर – छत्तीसगढ़ में भाजपा के वरिष्ठ नेता राम विचार नेताम को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है। विधानसभा का सत्र 19 से 21 दिसंबर के बीच होगा। इस दौरान नेताम नव निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे। विधानसभा के अफसर शीत कालीन सत्र की तैयारी में जुटे हुए हैं ।

रामविचार नेताम ने बताया कि संगठन की ओर से यह जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है। संगठन तय करता है कि किसे कौन सी भूमिका दी जाए। राम विचार नेताम सरगुजा के रामानुजगंज से विधायक चुने गए हैं।

छ; बार के विधायक चुने गए हैं नेताम

रामविचार नेताम रामानुजगंज विधानसभा से छठवीं बार के विधायक हैं। इसके पहले वे पाल विधानसभा से चार बार और रामानुजगंज विधानसभा से एक बार विधायक व राज्यसभा सांसद भी रहे। रामविचार नेताम राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा के बड़े आदिवासी चेहरे हैं। रामविचार नेताम ने शिक्षक की सरकारी नौकरी छोड़ी और राजनीति में कदम रखा। 1990 में अपने पहले चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के बड़े नेता हीरालाल मराबी को बड़े अंतर से हराकर मध्यप्रदेश विधानसभा पहुंचे। उन्होंने लगातार पांच बार विधायक बनने का रिकार्ड अपने क्षेत्र से बनाया।