रायपुर – विष्णुदेव साय कल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के पद की शपथ लेंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी मौजूद रहेंगे। श्री साय को राजधानी के साइंस कालेज मैदान में दोपहर 2 बजे आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवायेंगे। इस मौके पर दो उप मुख्यमंत्रियों समेत मंत्रिमंडल के सदस्यों को भी शपथ दिलायी जायेंगी।कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह, BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा,केन्द्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया,भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन सहित अनेक राज्यों के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहेंगे।मनोनीत मुख्यमंत्री साय ने शपथ ग्रहण कार्यक्रम में राज्य के निवर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं उप मुख्यमंत्री टी.एस.सिंहदेव और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को आज व्यक्तिगत रूप से फोन कर आमंत्रित किया है।
इस बीच शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां साइंस कालेज मैदान में जोर-शोर से की जा रही है। शपथ ग्रहण समारोह के लिए तीन विशाल मंच बनाए जा रहे हैं,जिसमें बीच के मंच में शपथ ग्रहण होगा तथा एक ओर अतिविशिष्ट आमंत्रित व्यक्तियों तथा दूसरी ओर नवनिर्वाचित विधायकों के लिए मंच बनाया जा रहा है। इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल में विशिष्ट अतिथियों, मीडिया प्रतिनिधियों और आमजनों के बैठने के लिए अलग-अलग सेक्टर बनाए जा रहे हैं। शपथ ग्रहण को ज्यादा से ज्यादा लोग देख सके इसके लिए एल.ई.डी.स्क्रीन भी लगायी जा रही है। मैदान में 50 हजार से अधिक लोगों की बैठक व्यवस्था की तैयारी चल रही हैं। सुरक्षा व्यवस्था हेतु लगभग 1000 पुलिस जवान तैनात किए गए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री यादव कल ग्रहण करेंगे शपथ
भोपाल – मध्यप्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे। राजधानी भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में पूर्वाह्न में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे। इसके पहले आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों का जायजा लिया।
श्री शर्मा ने संवाददाताओं से कहा कि कल होने वाले इस ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री श्री मोदी के साथ श्री शाह और श्री नड्डा भी शामिल होंगे। पार्टी का वरिष्ठ नेतृत्व भी इस दौरान उपस्थित रहेगा। शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों से की जा रही हैं।(वार्ता)